【भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कर रही काम =डॉक्टर रविशंकर】
★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो दर्जन से अधिक महिलाओं में वितरित किया गया निःशुल्क गैस कनेक्शन}

♂÷केराकत स्थित किरन गैस एजेंसी के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। किरन इण्डेन गैस एजेंसी पर ही दो दर्जन से ज्यादा पात्रों में गैस कनेक्शन के साथ साथ 2 सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप, आदि सामान दिए गए। इस अवसर पर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले जनता के दुख दर्द में शामिल होने वाले जनता के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता डॉक्टर रवि शंकर विश्वकर्मा ने गैस वितरित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबके सेहत का ध्यान रखने के लिए यह योजना गरीबों, किसानों, को गांँव-गांँव तक पहुंचाने का कार्य किया है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है। जो इसके पहले किसी सरकार ने गरीबों किसानों के लिए नहीं किया है। गैस कनेक्शन पाने वाले महिलाओं का चेहरा खिल उठा। इस अवसर पर एजेंसी के प्रबंधक संदीप कुमार, उप प्रबंधक विनोद कुमार, भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद मोहम्मद असलम खाँन, किरन इण्डेन गैस एजेंसी के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।