★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{‘आंखों में आंखें..’ वाली टिप्पणी के बाद आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, कार्रवाई के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पास}
[सदन में अखिलेश ने आज़म के बचाव में कहा कि भाजपा के लोग बेवज़ह उंगलिया उठा रहे है]

♂÷संसद सत्र के दौरान स्पीकर की चेयर पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी पर विवादित टिप्पणी कर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान मुश्किलों में घिर गए हैं। शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में मौजूद महिला सांसदों ने आजम खान की टिप्पणी का जमकर विरोध किया और उनसे इस बयान के लिए माफी की मांग की। लोकसभा में आजम खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मसले पर कहा कि वे सभी दल के नेताओं की एक मीटिंग बुलाएंगे और तब फैसला लेंगे। आजम खान की विवादित टिप्प्णी को लेकर आज भी लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी ने रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की। बीजेपी सदस्यों का कहना है कि या तो आजम खान माफी मांगें, नहीं तो उनको निलंबित किया जाना चाहिए।

आजम खान की विवादित टिप्पणी पर बीजेपी सांसद रमा देवी का बयान भी आया। रमा देवी ने कहा, ‘उन्होंने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया, हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जयाप्रदा के बारे में क्या कहा था। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। मैं लोकसभा स्पीकर ने अनुरोध करूंगी कि उनकी सदस्यता समाप्त की जाए। आजम खान को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।’
विदित हो कि गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम खान ने पीठासीन अधिकारी के तौर पर स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। सपा सांसद आजम खान के इस बयान पर लोकसभा में भाजपा सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई।
जबकि सपाप्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने सदन में आजम खान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने चेयर के लिए कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा है ये लोग (भाजपा के सांसद) बेवजह उंगलियां उठा रहे हैं।