★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{अजीत डोभाल के अचानक ही श्रीनगर पहुँचने से बढ़ी सरगर्मी,आला अधिकारियों के साथ कि बैठक NSA ने}
[लोस चुनाव के दौरान बीजेपी ने जताई थी प्रतिबद्धता की दुबारा सरकार बनने पर कश्मीर से हटेगा 35A व धारा 370]
(गृहमन्त्री शाह ने सदन में स्पष्ट कहा कि संविधान में धारा 370 अस्थाई है हम हटायेंगे)

♂÷मोदी सरकार 2 के गृहमन्त्री अमित शाह के तेवर व तेज़ी कश्मीर मुद्दे पर जगजाहिर है और वह सदन हो या फिर सार्वजनिक मंच अपनी प्रतिबद्धता जताने से नही चूकते की वह जम्मू कश्मीर राज्य से 35A व अस्थाई धारा 370 को हटाकर ही दम लेंगे।बीते लोकसभा चुनाव में मोदी-शाह व उनकी बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान स्पष्ट घोषणा भी थी।
अब इस मुद्दे पर टॉप गियर में दिख रही मोदी सरकार 2 के कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहली बार श्रीनगर पहुंचे, उनके पहुंचने से घाटी में कूटनीतिक हलचल तेज हो गई। खास बात यह भी रही कि डोभाल के घाटी में पहुंचने का कोई पहले से तयशुदा कार्यक्रम नहीं था। अधिकारियों को भी आनन-फानन में खबर की गई और डोभाल ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक की।

अजीत डोभाल के यूं अचानक कश्मीर पहुंचने के खास मायने निकाले जा रहे हैं। इस बात की संभावनाएं जताई जा रही हैं कि केंद्र सरकार कश्मीर से अनुच्छेद 35 ए और 370 को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। माना जा रहा है कि अजीत डोभाल का अचानक का ये कश्मीर दौरा इसी सिलसिले में जरूरी सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए था। एनएसए ने राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी, राज्यपाल के सलाहकार और आईजी कश्मीर से मुलाकात की और घाटी की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया।
कश्मीर को विशेष स्टेटस देने वाले इन प्रावधानों के बारे में गृह मंत्री अमित शाह संसद के भीतर साफ तौर पर कह चुके हैं कि सरकार इन्हें खत्म करने के हक में है। गृहमन्त्री अमित शाह ने यह भी कह दिया था कि धारा 370 संविधान का एक अस्थाई प्रावधान है और इसे खत्म करना बीजेपी के घोषणापत्र का हिस्सा भी है।
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार 15 अगस्त के बाद कश्मीर को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। लोकसभा में प्रचंड बहुमत और राज्यसभा में भी आने वाले समय मे बहुमत का रास्ता साफ हो जाने से उसके हौसले बुलंद हैं।