★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[भारत ने पीओके में घुसकर क्लस्टर बमों का उपयोग कर तोड़ा यूएन के नियमों को=पाकिस्तान]
{सेना की बड़ी कार्रवाई से नीलम झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को हुआ बड़ा नुकसान,डैमेज होने पर पाकिस्तान का बड़ा हिस्सा डूबेगा अंधेरे में}
[पाकिस्तानी आर्मी अभी दे रही आतंकियों का साथ अब और बर्दाश्त नही करेंगे कहा लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने]

♂÷बाबा अमरनाथ की यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं और अन्य सैलानियों को घाटी से वापस जाने की गृह मंत्रालय की एडवाजरी के बाद अब भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की है।
सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने पीओके के लगभग 30 किलोमीटर अंदर आतंकी कैंप पर जबरदस्त कार्रवाई की है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने पीओके के 30 किलोमीटर अंदर मौजूद आतंकी ठिकाने नष्ट कर डाले।
सीएनएन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई कार्रवाई से नीलम झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है।एनजेएचपी प्रोजेक्ट भी इसमें डैमेज हो गया है।

बता दें कि नीलम झेलम पावर प्लांट से लगभग 400-500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।इसी प्लांट से पाकिस्तान स्थित पंजाब और आस-पास के अन्य राज्यों में बिजली की सप्लाई होती है। अगर से प्लांट डैमेट हो गया, तो पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब जाएगा।
भारत की कार्रवाई पर बौखलाये पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत ने पीओके में घुसकर क्लस्टर बमों का उपयोग करके यूएन के नियमों को तोड़ा है।पाक ने कहा कि कोई भी कश्मीर के लोगों के अधिकार और उनके दृढ़ संकल्प को दबा नहीं सकता, कश्मीर हर पाकिस्तानी के खून में बसा है कश्मीरियों का स्वदेशी स्वतंत्रता संग्राम सफल होगा।
पाकिस्तान की सियासतदां शेरी रहमान ने भारत की कार्रवाई के बाद ट्वीट किया, ‘एनओसी पर भारत क्लस्टर बम का उपयोग कर रहा है. भारत की ओर से निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है,भारत सभी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहा है।
विदित हो कि जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को बारूदी सुरंग मिलने के बाद केंद्र सरकार ने सभी अमरनाथ यात्रियों को वापस बुलाने का फैसला लिया है।सरकार ने सभी सैलानियों को जम्मू-कश्मीर से वापस लौटने का आदेश जारी कर दिया है।अमरनाथ यात्रा के रास्ते से भारतीय सेना ने अमेरिकी स्नाइपर राइफल M-24 बरामद की थी इसके अलावा रास्ते से पाकिस्तान में निर्मित कई बारूदी सुरंग भी मिली।
भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया है कि फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है और अन्य बारूदी सुरंगों के मिलने की भी आशंका है।
भारतीय सेना ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने का प्लान बनाया हुआ था, इसी की छानबीन के तहत यात्रा के रास्ते से पाकिस्तान में बनायी गई बारूदी सुरंग बरामद हुई हैं।लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने बताया कि एक पाकिस्तान निर्मित बारूदी सुरंग बरामद की गई है।इससे स्पष्ट होता है कि पाकिस्तानी आर्मी अभी भी आतंकियों का साथ दे रही है, हम इस बात को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे।
फ़िलहाल मोदी सरकार पाकिस्तान को इस बार तगड़े सबक सिखाने में जुट गई है तो वही भारतीय सेना के हाथ पूरी तरह से खोल दिये गए है, गृहमंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू कश्मीर के हालात पर पैनी निगाह रखे हुए हैं तो वहीं अमरनाथ यात्रियों,पर्यटकों की भारी संख्या में वापसी के चलते ट्रेनों,बसों में जगह मिलना मुश्किल हो गया है तो श्रीनगर,जम्मू से बाहर जाने के विमानों के किराए मे कई गुना उछाल आ गए हैं।