★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{हेलमेट कंपनी स्टीलबर्ड ने दिया जम्मू कश्मीर में प्लांट लगाने का प्रस्ताव,कहा घाटी भारत की मुख्यधारा में होगा शामिल}
[अक्टूबर में होने वाले इन्वेस्टर समिट में लाएंगे मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी कहा स्टीलबर्ड हाईटेक इंडिया कम्पनी ने]

♂÷मोदीसरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी है। इसके बाद कंपनियां वहां प्लांट लगाने के लिए आगे आने लगी है। एक बड़ी कंपनी ने तो वहां प्लांट लगाने का ऑफर भी दे दिया है।
इसी को देखते हुए हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टीलबर्ड हाइ टेक इंडिया ने मंगलवार को कहा है वो जम्मू और कश्मीर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए तैयार है।
स्टीलबर्ड ने एक बयान में कहा है कि इससे कश्मीर घाटी में एक नई इंडस्ट्रियल क्रांति की शुरूआत होगी और नागिरकों को रोजगार मिलेगा। स्टीलबर्ड हेलमेट के चेयरमैन सुभाष कपूर ने कहा कि ये सरकार के इस कदम से घाटी भारत की मैनस्ट्रीम शामिल होगा और हमारे देश के समावेशी विकास शामिल होगा।

अब तक जम्मू और कश्मीर में मैन्युफैक्चिरिंग की गतिविधी वहां के नागरिकों तक ही सीमित थी। जिसमें कृषि और हैंडीक्राफ्ट शामिल है। राजीव कपूर ने कहा है कि अक्टूबर में होने वाले इन्वेस्टर समिट में हमारी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लाने की योजना है। उन्होंने कहा कि हमे वहां मुक्त तौर पर कारोबार करने की मंजूरी मिलेगी।
स्टीलबर्ड ने पहले ही हिमाचल प्रदेश के बद्दी में 150 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। कंपनी की हेलमेट की उत्पादन क्षमता 44500 प्रतिदिन करने की योजना है। कंपनी ने कहा है कि वो घाटी में भी अपनी सफलता को दोहराना चाहती है। 35ए और धारा 370 खत्म होने के बाद कोई भी कंपनी जम्मू कश्मीर में अपना प्लांट लगा सकेंगी।