★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{1100 रुपये भाव गिर कर चांदी हुई 43990 प्रतिकिलो,चाँदी के सिक्कों के लिवाली रही 89000 प्रति सैकड़ा तो बिकवाली 90000 सैकड़े}
[डॉलर की दरों में मज़बूती व खाड़ी के कुछेक देशों के साथ अमेरिका ब्रिटेन सहित कुछ देशों के साथ बढ़ते तनाव भी एक वज़ह है बढ़ते दरों की]

♂÷ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई तेजी के चलते मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव 200 रुपये बढ़ गए है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में सोना का भाव 38,570 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 38,770 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है।आपको बता दें कि देश में आज सबसे महंगा सोना बिक रहा है वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज हुई है।
सोने-चांदी के नए भाव- दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले सोने के दाम 200 रुपये की तेजी के साथ 38,770 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए हैं।राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम 200 रुपये बढ़कर 38,600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा 8 ग्राम वाली सोने की की गिन्नी के दाम 200 रुपये गिरकर 28,600 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गए है।
चांदी हाजिर की कीमत 1100 रुपये की गिरावट के साथ 43,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 113 रुपये सस्ती होकर 43,422 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई,चांदी के सिक्कों के भाव लिवाल 89,000 रुपये और बिकवाल 90,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहे।
चांदी हाजिर की कीमत 1100 रुपये की गिरावट के साथ 43,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सस्ता हो रहा है सोना- एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में आई मज़बूती के चलते ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतें गिर गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें गिरकर 1500 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है वहीं, चांदी की कीमतें भी गिरकर 16.93 डॉलर प्रति औंस रह गई है।
सोने चाँदी के दरों में बढ़ोत्तरी के पीछे खाड़ी देश के कुछ देश के साथ अमेरिका ब्रिटेन के तनाव व डॉलर में आई मज़बूती भी एक बड़ी वज़ह मानी जा रही है क्योंकि बड़े निवेशक तनाव के दौर में शेयरमार्केट से हाथ खींच कर सोने चाँदी में ताबड़तोड़ निवेश करने शुरू कर देते हैं।