★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{27 घंटे बाद सामने आए चिदंबरम, कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा आईएनएक्स मीडिया केस में मैं आरोपी नहीं}
[हाइकोर्ट से अग्रिम ज़मानत ख़ारिज होने के बाद सरकारी एजेंसी चिदम्बरम की गिरफ्तारी के लिए है प्रयासरत]
(चिदम्बरम के वक़ील कपिल सिब्बल पहुँचे है सुप्रीम कोर्ट के दरवाज़े याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई)

♂÷मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है मुझे लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है,किसी भी एफआईआर में मेरा नाम नहीं है।
27 घण्टे के हाइवोल्टेज ड्रामे।के बाद सामने आए कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कांग्रेस दफ्तर पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपनी बात रखी।
चिदम्बरम ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में मैं आरोपी नहीं हूं स्वतंत्रता लोकतंत्र की सबसे बड़ी चीज है मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है।मुझे लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है किसी भी एफआईआर में मेरा नाम नहीं है मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे न्याय मिलेगा।
आज चिदंबरम के वकीलों की कई कोशिशों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट में राहत की मांग वाली याचिका पर सुनवाई नहीं हुई। शाम तक चिदंबरम के वकील चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के कक्ष में एकत्र हुए जहां अयोध्या मामले में सुनवाई चल रही थी। उम्मीद की जा रही थी कि चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल चीफ जस्टिस से सुनवाई के लिए अनुरोध करेंगे लेकिन चीफ जस्टिस की पीठ दिनभर के लिए उठ गई, चिदंबरम के वकील उनकी याचिका का उल्लेख नहीं कर पाए,अब पी चिदंबरम की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
उधर आज देर शाम को पूर्व गृह व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ काँग्रेस नेता व गाँधी परिवार के विश्वस्त माने जाने वाले चिदम्बरम की गिरफ्तारी के विरोध में काँग्रेस विरोध प्रदर्शन करने के लिए कल सड़को पर उतर सकती है पार्टी।