★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुम्बई बीजेपी महामंत्री मोहित भारतीय कम्बोज ने वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र के गोविंदाओं का कराया इंश्योरेंस, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव}

♂÷वर्सोवा विधानसभा में सामाजिक संगठन मोहित भारतीय फाउंडेशन की तरफ़ से इस क्षेत्र में दहीहंडी में शामिल होने वाले सभी गोविंदा पथक के सदस्यों का ₹10-10 लाख का बीमा करवाया गया है।अगले शनिवार को दही हांडी के दौरान वर्सोवा विधानसभा में किसी भी दुर्घटना को लेकर गोविंदाओं को बीमा कवर दिया गया है।दहीहांडी में शामिल होने वाले कई दर्जन गोविंदापथको का ₹10-10 लाखका बीमा करवाया गया है। यह बीमा ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के चर्चगेट स्थित कार्यालय के माध्यम से करवाया गया है। हाईकोर्ट के आदेश अनुसार हर गोविंदा पथक के लिए बीमा कराना अनिवार्य है।
ये फाउंडेशन बीजेपी के मुम्बई महामंत्री मोहित भारतीय कम्बोज के द्वारा चलाया जाता है।
मोहित कम्बोज को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस का खास माना जाता है और पिछले दिनों कर्नाटक के गैर भाजपाई विधायकों की देखभाल के लिए फड़नवीस ने मोहित के ऊपर ख़ास जिम्मेदारी सौंपी थी।
विदित हो कि पहले कम्बोज कांग्रेस में थे फ़िर मोदीलहर देख बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष बीजेपी में शामिल हुए थे और पार्टी के टिकट पर दिंडोशी विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं,इन्हें शिवसेना के सुनील प्रभु ने पराजित कर विधायक है।
मोहित कम्बोज तेवर वाले युवा नेता माने जाते हैं दिंडोशी विधानसभा में रहने के दौरान मनसे प्रमुख राज ठाकरे से भी राजनीतिक रूप से भिड़ चुके हैं।
वर्सोवा विधानसभा में बैनर पोस्टर व दही हांडी जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करने से ये समझना मुश्किल नही है कि कम्बोज एक फ़िर विधानसभा सीट बदलकर वर्सोवा सीट से भाग्य आजमाने की कोशिश कर सकते हैं।