★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★

♂÷जन्माष्टमी के दिन झांकी सजाने के लिए बसुआरी से टहनी तोड़ने गए बालक की सर्प काटने से मृत्यु हो गयी।
जानकारी के अनुसार बीपीन यादव (9) पुत्र स्व यसनाथ यादव निवासी नदौली ग्राम दिन के 12 बजे बांस की टहनी काटने गया वहां उसे एक सर्प ने काट लिया।आनन फानन में परिवारीजनों ने उसे आज़मगढ़ जनपद के लालगंज दवा के लिए ले गए।वहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तो जौनपुर गये वहां भी निराशा हाथ लगने से गाजीपुर ले गए फिर भी बच्चे को बचाया न जा सका।बिपिन के पिता का देहांत बहुत पहले ही हो गया था।परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होने से बिपिन की माँ लोगों का चूल्हा चौका कर परिवार का पेट चलाती है ।बिपिन का बड़ा भाई भी महज 12 साल का है ऐसे में परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।