★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को होगा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा}
(मन्त्री,विधायक,अधिकारियों समेत हर खासोआम अर्पित करेगे साहित्य महारथी को आदरांजलि)
♂÷साहित्य वाचस्पति डॉ. श्रीपाल सिंह.”क्षेम”के 97वे जन्मोत्सव समारोह के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवम मुशायरा का आयोजन किया गया है।
इस बाबत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार/बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि 2 सितम्बर को नगर के उत्सव मोटल में उक्त भव्य आयोजन किया गया है,जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मन्त्री राजेन्द्र प्रताप सिंह(मोती सिंह)होंगे तो विशिष्ठ अतिथि के रूप में गिरीश चन्द्र यादव(राज्यमन्त्री),विद्यासागर सोनकर(एमएलसी व प्रदेश महामंत्री बीजेपी),बृजेश सिंह”प्रिंशू”(एमएलसी),डॉ. हरेन्द्र प्रसाद सिंह(विधायक जफराबाद),दिनेश चौधरी(विधायक केराकत),अरविन्द मलप्पा बंगारी(जिलाधिकारी) व रविशंकर छवि(पुलिस अधीक्षक)होंगे।