★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{13 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील लेखपाल संघ ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन}
[मुख्य सचिव को सम्बोधित ज्ञापन लेखपाल संघ ने सौंपा उपजिलाधिकारी को]

♂÷तहसील केराकत लेखपाल संघ के लेखपालों ने तहसील में 13 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा।
उन प्रमुख मांगो में एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काडर रिव्यू ,पेंशन विसंगति, भत्ते,इडीस्ट्रिक योजना के तहत प्रति आवेदन 5 रुपये उपलब्ध कराना,राजस्व लेखपाल का पत्र नाम में परिवर्तन,राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2018 को प्रस्थापित किया जाना, लैपटॉप व स्मार्ट मोबाइल फोन ,आधारभूत सुविधाएं एवं उसका संसाधन उपलब्ध कराना, राजस्व टास्क फोर्स उपलब्ध कराना, राजस्व परिषद स्तर पर छोटे-छोटे नियमित कार्य लंबित के अंतर्गत अंतर मंडलीय स्थानांतरण, परीक्षाफल, घोषित न किया जाना ,प्रोन्नति, आदि प्रमुख मांगे शामिल रही।
केराकत तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष जनार्दन यादव ने कहा कि यदि उपरोक्त सभी मांगे पूरी नहीं की गई तो 17 सितंबर से उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ वृहद आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारियों का होगा ।इस धरना प्रदर्शन में केराकत तहसील अध्यक्ष जनार्दन यादव, तहसील महामंत्री सतीश कुमार ,सहमंत्री रेनू गुप्ता अर्चना शर्मा से लेकर सैकड़ों लेखपाल उपस्थित रहे।