★मुकेश सेेेठ
★मुम्बई★
{विदेशों में पीएम मोदी के हर सफल शो के पीछे हैं डॉ विजय चौथाईवाले का हाथ जो रह चुके है मॉलिक्यूलर बॉयोलॉजिस्ट}
[बीजेपी के विदेश मामलों के प्रकोष्ठ प्रभारी चौथाईवाले विदेश में मोदी के कार्यक्रम की तैयारी के लिए पहुँचते है महीनों पहले]
(22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित इस मेगा इवेंट में मोदी के साथ राष्ट्रपति ट्रम्प भी करेंगे लोगों को सम्बोधित)
♂÷अमेरिका में 29 सितंबर 2014 को मेडिसन स्क्वायर और 27 सितंबर 2015 को सिलिकॉन वैली में अपना जलवा दिखा चुके पीएम नरेंद्र मोदी अब 22 सितंबर को ह्यूस्टन में 50 हजार से ज्यादा लोगों को “हाऊडी मोदी”कार्यक्रम में संबोधित करेंगे।

इस बहुचर्चित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विदेश मामलों के प्रकोष्ठ प्रभारी विजय चौथाईवाले दिन रात एक किये हुए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्बोधन वाले इस इस पोलिटिकल मेगा इवेंट में सीट बुक कराने के लिए अब तक 50 हजार से अधिक लोग पंजीकरण करा चुके हैं यानी पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनियां के सबसे ताकतवर देश मे छाने को तैयार हैं।
22 सितंबर को ह्यूस्टन में ‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक भारतीयों को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।इस कार्यक्रम के पीछे विजय चौथाईवाले हैं, जो कई देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए धमाकेदार आयोजन कर चुके हैं।
विजय चौथाईवाले अभी बीजेपी के विदेश मामलों के प्रकोष्ठ के प्रभारी हैं।विश्व में जहां कहीं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होता है, वहां कई महीने पहले ही पहुंचकर विजय कैंपेनिंग करते हैं।2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान एनआरआई के बीच मोदी की लोकप्रियतता बढ़ाने में भी इन्होंने अहम भूमिका निभाई थी बीजेपी से जुड़ने से पहले वह बतौर साइंटिस्ट( मॉलीक्यूलर बॉयोलॉजिस्ट) कारपोरेट सेक्टर में जॉब करते थे, बीजेपी की नेशनल एक्जीक्यूटिव में भी विजय चौथाईवाले को जगह मिली है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार अमेरिका के दौरे पर थे और अमेरिका में 29 सितंबर 2014 को मेडिसन स्क्वायर पर हजारों भारतीयों-अमेरिकियों को संबोधित किया तो दुनिया ने उनकी लोकप्रियता का जलवा देखा था, मेडिसिन स्क्वायर पर मोदी-मोदी के नारे गूंजे और कार्यक्रम में जुटी भीड़ देख पीएम मोदी भी अभिभूत हो गए थे।
इसके अलावा विजय चौथाईवाले के निर्देशन में पीएम मोदी के दौरे के दौरान लंदन, टोरंटो, दुबई, शंघाई, सिडनी जैसे दुनिया के बड़े शहरों में कार्यक्रम हो चुके हैं,इसमें पीएम मोदी ने बड़ी संख्या में भारतीयों और विदेशियों को संबोधित किया।अप्रैल, 2015 में कनाडा के टोरंटो के रिकोह कोलेजियम स्टेडियम में भी पीएम मोदी की बड़े कार्यक्रम के पीछे भी विजय चौथाईवाले की मेहनत थी।

हाउडी शब्द शॉर्ट फॉर्म के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसका पूरा मतलब होता है – हाउ डू यू डू (How do you do), यानी आप कैसे हैं? दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है। इसी कारण नरेंद्र मोदी के अभिवादन के लिए यहां हाउडी मोदी का प्रयोग हो रहा है। यानी हाउ डू यू डू मोदी?
इस बहुचर्चित कार्यक्रम पर विपक्षी दल भी देश मे मंदी के हालात को लेकर पीएम मोदी पर हमलावर हो चुके है कि प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के बजाय विदेश में इवेंट करने जा रहे हैं।