★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मालाबार हिल से लगातार 5 बार से विधायक हैं लोढ़ा और पार्टी ने 6ठी बार उतारा है चुनावी मैदान में}
[मुम्बई अध्यक्ष लोढ़ा के ऊपर दर्ज़ है पांच क्रिमिनल केस,साउथ मुम्बई में 5 फ्लैट,मालाबार हिल एरिया में मकान,केकॉमर्शियल प्रॉपर्टी के साथ राजस्थान में भी है प्लॉट]

♂÷मालाबार हिल से BJP के मुम्बई अध्यक्ष, उम्मीदवार व वर्तमान विधायक प्रभात लोढ़ा
ने अपने चुनाव हलफनामे में 441 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है। वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मालाबार हिल सीट से उम्मीदवार हैं।
दक्षिण मुंबई के बेहद पॉश मालाबार हिल विधानसभा सीट से पांच बार के विधायक रहे लोढ़ा लगातार छठी बार चुनाव मैदान में हैं उन्होंने मंगलवार को यहां नामांकन दाखिल किया।
नामी बिल्डर लोढ़ा द्वारा दायर हलफनामे के मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के पास 252 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और करीब 189 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।विधायक के पास 14 लाख रुपये की एक जगुआर कार और बांड एवं शेयर में अन्य निवेश हैं।
लोढ़ा का परिवार रियल इस्टेट के व्यवसाय में है और दक्षिण मुंबई में उनके पांच फ्लैट हैं उनका राजस्थान में एक प्लॉट भी है। लोढ़ा और उनकी पत्नी के पास मालाबार हिल इलाके में भी एक मकान है इसके अलावा उनकी पत्नी के पास एक अन्य फ्लैट तथा दक्षिण मुंबई में एक व्यावसायिक संपत्ति भी है। हलफनामे के मुताबिक लोढ़ा पर पांच आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
विदित हो महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी।