★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{अमेरिकी सेना की एक गोपनीय कारवाही में दुर्दांत आतंकवादी इस्लामिक स्टेट सरगना बग़दादी शनिवार को इदलिब में मारा गया}
[2014 में अंतिम बार मोसुल में अपने ठिकाने से बाहर आया था बग़दादी, उसका अंतिम रिकॉर्डेड मौसेज अगस्त 2019 को दुनियां के सामने आया था]
(अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बगदादी के मारे जाने की ख़बर आने से पहले ही ट्वीट कर बताया था कि “एक बड़ी घटना हुई है’)
♂÷दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस प्रमुख अबूबक्र अलबगदादी को अमेरिका ने मार गिराया है।
इस बाबत पेंटागन की ओर से घोषणा की गई है कि डीएनए की रिपोर्ट से सिद्ध हो गया है कि अबूबक्र अलबग़दादी मारा गया है।
अलआलम टीवी चैनेल के अनुसार अमरीकी रक्षामंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएसआईएस प्रमुख अलबग़दादी के मारे जाने के समाचारों की पुष्टि करते हुए बताया है कि बग़दादी का शव अमरीकी सैनिकों के पास है।
न्यूज़वीक ने अपने रविवार के संस्करण में पेंटागन के एक बड़े अधिकारी के हवाले से लिखा है कि अमरीकी सेना की एक गोपनीय कार्यवाही में आईएसआईएस प्रमुख अबूबक्र बग़दादी शनिवार को इदलिब में मारा गया। हालांकि इस बारे में अभी और जांच-पड़ताल चल रही है।
ज्ञात रहे कि सन 2014 में एक बार अबूबक्र अलबग़दादी मोसुल में अपने ठिकाने से बाहर आया था। बग़दादी का अन्तिम वाइस मैसेज अगस्त 2019 को सुना गया था। उल्लेखनीय है कि न्यूज़वीक ने कुछ पहले पेंटागन के एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी थी कि अलबग़दादी के मारे जाने की खबर आने से पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया था कि “एक बड़ी घटना हुई है “किंतु उन्होंने ब्योरा नहीं दिया था।