★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{आगे क्या होगा नहीं कह सकते कहकर एनसीपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी व सहयोगियों के पास है सँख्या, सरकार बनाने की जिम्मेदारी उनकी है}
[पवार ने कहा काँग्रेस अध्यक्ष व एके एंटनी से मिला,महाराष्ट्र के बारे में बताया,ज्यादा कुछ कहने को नही है हमने फ़िर मिलने को तय किया]
(फडणवीस ने दिल्ली में कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन की सरकार बनेगी)
♂÷सोमवार को महाराष्ट्र के किस्सा कुर्सी का केंद्रबिंदु आज देश की राजधानी दिल्ली बना रहा जहाँ एक तरफ़ एनसीपी प्रमुख शरद पवार काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मिलकर ताजा राजनैतिक हालातों पर बात किये तो वहीं निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी गृहमंत्री व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह व महाराष्ट्र प्रभारी राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव से मिले।
एनसीपी प्रमुख ने साफ़ कहा कि उनको विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है तो फडणवीस ने विश्वास जताया कि जल्द ही बीजेपी शिवसेना गठबंधन की सरकार बनेगी।
आज दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और महाराष्ट्र की राजनीति हलचलों पर चर्चा की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है लेकिन आगे क्या होगा ये कह नहीं सकते।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र की सियासत पर आज सोनिया गांधी के साथ चर्चा की।सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है हमारे पास संख्या नहीं है,बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना के पास संख्या है सरकार बनाने की जिम्मेदारी उनकी है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ये बात कही शरद पवार के साथ एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार और सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे।
शरद पवार ने कहा, ‘’ज्यादा कहने को कुछ नहीं है कांग्रेस अध्यक्ष से मिला एके एंटनी भी थे मैंने महाराष्ट्र के बारे में उन्हें बताया,हमने देखा है कि शिवसेना ने बीजेपी के खिलाफ एक कठोर स्टैंड लिया है वो कह रहे हैं कि उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी हालांकि ये उनका आंतरिक मामला है हमने फिर से मिलने का तय किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘’राज्य में जनता का मूड बीजेपी के खिलाफ है हमारे पास संख्या नहीं है,हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश है लेकिन आगे क्या होगा कह नहीं सकते बीजेपी और उनके सहयोगी के पास संख्या है, सरकार बनाने की जिम्मेदारी उनकी है।
शरद पवार ने ये भी कहा, ‘’उद्धव ठाकरे से मेरी बात नहीं हुई।किसी ने हमें पूछा ही नहीं किसी को पूछना तो चाहिए ये सीरियस गेम लगता है।पवार ने आगे कहा कि संजय राउत मुझसे मिलते रहते हैं सरकार गठन पर किसी से बात नहीं हुई जिन्हें जनादेश मिला उन्हें जल्दी से सरकार बनानी चाहिए।