★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
पीएम मोदी के नेतृत्व में ही बंजारा समुदाय को विकास और न्याय मिल सकता है कहा उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने पंडित राठौड़ सहित बंजारा समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई
÷महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि हम बंजारा समुदाय के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और सरकार इस समुदाय के विकास के लिए हर संभव मदद के साथ उनके साथ खड़ी रहेगी।
उपमुख्यमंत्री फडणवीस, गोर बंजारा तीर्थ बारा धाम के निर्माता पंडित राठौड़ समेत तमाम लोंगो द्वारा भाजपा की सदस्यता लिए जाने के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ, भाजपा के प्रदेश महासचिव विक्रांत पाटिल, नवनाथ पडलकर आदि मौजूद रहे।
बंजारा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. पीटी चव्हाण, गोदरी कुंभ मेला आयोजक व धर्मांतरण व लव जिहाद के खिलाफ काम करने वाले डॉ. मोहन चव्हाण, मेनकाताई राठौड़, सुमित राठौड़, समेत समुदाय के कई नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले ने बीजेपी के नवप्रवेशी सभी आगतों का स्वागत किया।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस समुदाय का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ही बंजारा समुदाय को न्याय दे सकती है, यही कारण है कि राष्ट्रीय स्तर पर बंजारा समाज की प्रगति के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ता मुख्यधारा की राजनीति से जुड़ गए हैं। इस समाज के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वसंतराव नाइक विकास निगम, धन की कमी नहीं होने देगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मोदी सरकार की जनोपयोगी योजनाओं से काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं और विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होने को इच्छुक हैं।
बावनकुले ने आगे कहा कि राठौड़ के भाजपा में आने से पार्टी और मजबूत होगी और भाजपा के सहयोग से बंजारा समाज नई ऊंचाइयों को छुएगा।