★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एक सीट कस्बा पेठ में एमवीए ने काँग्रेस प्रत्याशी को संयुक्त रूप से चुनावी मैदान में उतार कर बीजेपी की परम्परागत सीट हथियाने में रही थी कामयाब
इस मौके पर उद्धव गुट के सांसद व मुख्य प्रवक्ता अरविंद सावन्त, विधायक आदित्य ठाकरे, श्रीमती रश्मि ठाकरे समेत काँग्रेस उद्धव गुट के नेता रहे मौजूद
♂÷महाराष्ट्र में गत दिनों हुए दो रिक्त विधानसभा सीटों के उपचुनाव में पिम्परी चिंचवड़ से जहाँ भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार विजयी रहा तो वहीं कई बार से बीजेपी के कब्जे में रहती आई कस्बा पेठ की सीट पर काँग्रेस रविंद्र ढंगेकर आज अपने सहयोगी पार्टी शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे प्रमुख के आवास मातोश्री में जाकर उनके सहयोग पर आभार प्रकट किया।विधायक ढंगेकर ने पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया।
इस मौके पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व सांसद अरविंद सावंत,युवसेना प्रमुख व विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे, उद्धव ठाकरे की पत्नी श्रीमती रश्मि ठाकरे,समेत शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे और काँग्रेस के कई नेता मातोश्री में मौजूद रहे।
मालूम हो कि एमवीए की तरफ़ से काँग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र ढंगेकर ने बीजेपी के चुनावी योद्धा को चुनावी मैदान में शिकस्त देकर विजयश्री हासिल की थी।
इससे बमबम काँग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक
जिससे विपक्षी काँग्रेस, एनसीपी और शिवसेना ने बीजेपी की इस हार को बीजेपी और शिन्दे-फडणवीस सरकार की हार बताई थी तो वहीं अंदरूनी खाने में बीजेपी में चर्चा रही थी कि ब्राह्मण बाहुल्य सीट पर गैर ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने का खामियाजा हार के रुप में भुगतना पड़ा।कुल मिलाकर अपनी जीती गयी दो सीट पर उपचुनाव लड़ी बीजेपी को एक पर जीत तो दूसरी काँग्रेस के हाथों हार मिली थी।