★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{विधान परिषद में नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर ने साधा मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना कहा कि कोंकण दौरे के दौरान उन्होंने पीड़ितों के लिए कोई भी राहत की घोषणा नही की}
[कोंकण के संरक्षक मन्त्री अनिल परब भी नही गए तूफ़ान प्रभावित कोंकण क्षेत्र में,शिवसेना को कोंकण क्षेत्र ने बहुत कुछ दिया किन्तु शिवसेना व सरकार ने उनको छोड़ा अकेला]
(दरेकर ने कहा कि वह,पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ 3 दिनों से तूफ़ान पीड़ितों से मिलकर उनके नुकसान और हालात के बारे में ले रहे जानकारी)
♂÷मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जल्दबाजी में कोंकण के दौरे का कोंकण के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ा है,उन्होंने तूफ़ान पीड़ितों के लोगों के लिए आर्थिक सहायता, मुआवजे की घोषणा न करके उनके दर्द को और बढ़ा दिया है,जिससे जिससे यह साबित होता हैं कि उद्धव सरकार एक असंवेदनशील सरकार है।
उक्त बातें आज बीजेपी कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान विधानपरिषद में नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि मुआवजे की घोषणा किए बिना मुख्यमंत्री ने कोंकण के लोगों के मुंह पत्ते से पोंछ दिए हैं।
दरेकर ने कहा कि कोंकण के लोगों को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बड़ी मदद की घोषणा करेंगे, किन्तु उन्होंने किसी भी मदद की घोषणा नहीं की,जो कुछ कहा गया था वह नुकसान का पंचनामा बनाने के लिए था।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कलेक्टर ने नुकसान का आंकलन किया था तब तदनुसार, मुख्यमंत्री को पीड़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करनी चाहिए थी। हालांकि मुख्यमंत्री ने मदद का ऐलान किए बिना कोंकण के लोगों को गुमराह किया।बीजेपी नेता ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री ने रत्नागिरी में समीक्षा बैठक की, ऐसी बैठकें मंत्रालय में वार्षिक आधार पर भी आयोजित की जा सकती थीं।
दरेकर ने बताया कि हमने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ कोंकण का दौरा किया और तूफान से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। अपने 3 दिवसीय दौरे के दौरान, हमने मछुआरों और बागवानों के पास जाकर तथ्यों को जाना। मुख्यमंत्री ने सोचा होगा कि उन्हें कोंकण भी जाना चाहिए क्योंकि विपक्ष के दोनों नेता 3 दिन के दौरे पर थे, इसलिए उन्होंने जल्दी से 3 घंटे का कोंकण दौरा किया ,चूंकि उन्होंने कोंकण के लोगों के दर्द और पीड़ा को जानने की कोशिश नहीं की, उन्हें लगा कि यह दौरा सिर्फ एक दिखावा है। ऐसी आपदा के बावजूद रत्नागिरी के संरक्षक मंत्री अनिल परब रत्नागिरी नही लौटे।
नेता प्रतिपक्ष विप ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि कोंकण के लोगों ने आज तक शिवसेना को बहुत कुछ दिया है, शिवसेना ने कोंकण के लोगों को अधर में छोड़ दिया है। पिछले साल आए तूफान के बाद घोषित की गई सहायता राशि अब तक नहीं मिली है।अगर कोंकण की उपेक्षा इसी तरह जारी रही तो आपको कोंकण के लोगों के कोप का सामना करना पड़ेगा।