★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीएमसी कमिश्नर के पद पर रहे अजॉय मेहता अब बैठेंगे महाराष्ट्र सरकार की बड़ी कुर्सी पर}
[अभी बीएमसी कमिश्नर की कुर्सी पर बैठेगा कौन कर रहे सीएम-शिवसेना मन्थन]
♂÷मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने अपने ख़ास बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता को महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की है।
अजॉय मेहता बीएमसी कमिश्नर रहने के दौरान अपनी तेज कार्यप्रणाली के लिए मशहूर रहे है व सीएम देवेन्द्र फड़नवीस के भरोसेमंद अधिकारियों में से एक है।
वर्तमान मुख्य सचिव यूपीएस मदान को मुख्यमंत्री ने अपना विशेष सलाहकार बनाते हुए मुख्यसचिव का दर्जा प्रदान किया है।
आगामी कुछ ही महीने में महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम फड़नवीस के द्वारा की जा रही फ़ेरबदल के मायने प्रशासनिक से ज्यादे राजनैतिक होंगे।
अभी बीएमसी कमिश्नर के खाली पद पर किसी की नियुक्ति महाराष्ट्र सरकार ने नही की है।
स्मरण हो कि बीएमसी में शिवसेना प्रमुख ताक़त रखती है और बीजेपी के समर्थन से उनके महापौर है,ऐसे में बिना शिवसेना प्रमुख उद्धव व आदित्य ठाकरे की रजामन्दी से बृहन्नमुम्बई महानगरपालिका आयुक्त पद पर किसको बिठाना है ये अकेले बीजेपी व मुख्यमंत्री नही तय करके अपने पसनन्दीदा अधिकारी बिठा पाएंगे क्योकि महाराष्ट्र में सबसे बड़ी ताक़त बीएमसी मानी जाती है।
चूंकि अजॉय मेहता ऐसे अधिकारी के रूप में चर्चित है कि वो सबको साधने के मन्त्र जानते है।