★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{विचित्र कपड़ों में दिखे सितारे
मेट गाला 2019 के रेड कार्पेट वॉक के दौरान}
[केटी पेरी की खूबसूरती और ग्लास गाउन ड्रेस से नजरें नही हट पा रहे थे लोगो के तो जेरेड लीडो ने अपने हाथ मे फ़ेक सर लेकर हुए प्रकट]
♂÷मेट गाला 2019 का आगाज हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो चुका है सेलेब्रिटीज का ग्लैमरस और शानदार फैशन शो,इस ग्रैंड ईवेंट पर हर बार की तरह इस साल भी सेलेब्रिटीज अतरंगी ड्रेसेज में पहुंचे तो लोग उन्हें देखकर भौंचक्के रह गए,सबसे अलग स्टाइल रहा अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा का।
लेडी गागा पहले तो बिकिनी में लेट कर सिजलिंग पोज देती नजर आईं बाद में उन्होंने बिकिनी समेत चार-चार ड्रेसेस चेंज कीं, लेडी गागा की चार शानदार ड्रेसेस, इसके साथ ही और भी कई सेलेब्स का अजीबो-गरीब ड्रेस में अतरंगी अवतार।
लेडी गागा ने सिर्फ बिकिनी ही नहीं पहनीं बल्कि वो चार अलग-अलग ड्रेसेस में दिखाई दी। ब्लैक बिकिनी के बाद वो पिंक ‘विच गाउन’ में दिखीं,इसके बाद उन्होंने ब्लैक ‘विच गाउन’ भी पहना। इसके तुरंत बाद ही लेडी गागा ने सेक्सी पिक ड्रेस पहन ली।
लेडी गागा के अतरंगी फैशन सेंस से तो दुनिया वाकिफ है लेकिन इस बार तो उन्होंने अपने चार हटके अवतारों से सारी लाइमलाइट बटोर ली।
इसके साथ ही उन्होंने फोटोशूट के लिए कई प्रॉप भी इस्तेमाल किए। कभी छाता तो कभी ट्रॉली… लेडी गागा को देखकर हर कोई उनकी बोल्डनेस का कायल हो गया।
लेडी गागा के अलावा रॉकस्टार केटी पेरी का अंदाज भी जरा हटकर ही रहा।केटी की ये तस्वीर देखकर आप भी सोच रहे होंगे कि इन्हें तैयार होने में एक दिन तो लग ही गया होगा। केट पेरी अपने ग्लास गाउन के साथ झूमर बनकर पहुंची थीं।उनकी ड्रेस पर भी झूमर लगे थे और उनके सिर पर भी झूमर हैट की तरह रखा हुआ था।केटी हमेशा की करह बेहद खूबसूरत तो दिख रही थीं लेकिन उनका अजीबो-गरीब अंदाज सुर्खियों में आ गया।
वहीं सिगंर निकी मिनाज ब्लड रेड ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आईं, उनकी ‘हेट टू टो’ ड्रेस ने जबरदस्त लाइमलाइट बटोरी। वहीं निकी मिनाज की ये ड्रेस मेट गाला की सबसे अतरंगी ड्रेसेस में शामिल रही।इस ड्रेस में निकी किसी चील पक्षी की तरह दिखाई दीं,निकी मिनाज भी लेडी गागा की तरह अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए पहचानी जाती हैं।
निकी मिनाज और लेडी गागा से भी एक कदम आगे निकल गए अमेरिकन सिंगर, एक्टर और डायरेक्टर जेरेड लीटो… वो अपने रेड काफ्तान गाउन और डायमंड एक्सेसरीज के साथ खुद के जैसा दिखने वाला एक फेक सिर लिए नजर आए।सुसाइड स्क्वाड के एक्टर ने इस ड्रेस के साथ लंबे बाल रखे थे,उन्हें अपना ही फेक सिर लेकर चलते देखकर ईवेंट में मौजूद सभी लोग चौंक गए।
अभिनेत्री और सिंगर रेहाना भी किसी महारानी से कम नहीं दिखीं।उन्होंने अपने सिर पर आलीशान ताज पहन रखा था। इसके साथ ही उनकी सिल्वर केप ड्रेस बेहद शानदार नजर आई। इस ड्रेस के साथ उन्होंने बेशकीमती डायमंड एक्सेसरीज पहन रखी थीं.
रेहाना का ये बोल्ड अवतार हर किसी को भा गया.
वहीं प्रियंका चोपड़ा की जेठानी सोफी टर्नर अपने पति जो जोनास के साथ कुछ इस अंदाज में पहुंची थीं।इन दोनों की शानदार जोड़ी देखकर सारे कैमरे उन्हीं की तरफ मुड़ गए।