★मुकेश सेवा★
★मुम्बई★
{ऑटो चालकों,फेरीवालों के साथ साथ डॉक्टरों को भी दिया गया काढा}
[अमरजीत मिश्र ने कहा कि कोविड19 वायरस से पूरी दुनियां परेशान है, ऐसे में अर्थव्यवस्था के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ा है प्रतिकूल प्रभाव]
♂÷पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र की अगुआई में सामाजिक संस्था अभियान द्वारा अब तक 55 हजार बोतल आयुष काढा का वितरण किया जा चुका है।कोविड-19 के खिलाफ शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए अभियान द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों में आयुष काढा का वितरण किया गया।शनिवार को भी यह क्रम जारी रहा जिसके तहत अंधेरी पूर्व के कोलडोंगरी रिक्शा स्टैंड पर ऑटो चालकों को काढा की बोतल वितरित की गई।
अभियान के संस्थापक अमरजीत मिश्र ने कहा कि कोविड 19 वायरस से पूरी दुनिया परेशान है,ऐसे में अर्थ व्यवस्था के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।लोगों को चाहिए कि वे अपनी रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति को मजबूत बनाएं ।
गौरतलब है कि कोविड-19 के मद्देनजर आयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़े के सेवन का सुझाव दिया है।आयुष मंत्रालय का कहना है कि काढ़ा बनाने में उपयोग होने वाली सभी चीजें घरों में खाना पकाते समय इस्तेमाल की जाती हैं,जिसका श्वसन तंत्र पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है।
इसी को देखते हुए सामाजिक संस्था ‘अभियान’ ने लेखकों,कवियों,कलमकारों ,रंगकर्मी व कलाकारों के साथ साथ ऑटो- टैक्सी चालकों,फेरीवालों, मजदूरों समेत जरुरतमंद लोगों के पास जाकर उन्हें आयुष काढा दिया।
मिश्र ने बताया कि जो डॉक्टर,नर्स और स्वास्थ्य सेवायें देनेवाले अन्य लोगों को भी काढा की बोतल दी गई ताकि वे आयुर्वेदिक व घरेलू चीजों का उपयोग कर अपनी इम्युनीटी की मजबूत बना सकें।
इस काम में अभियान के अध्यक्ष रामसजीवन दुबे,महामंत्री चंदन सिंह,कोषाध्यक्ष विश्वजीत मिश्रा,राकेश सिंह,समाजसेवी मनोज केशव दुबे,भाजपा नेता ब्रिजेश तिवारी,कामगार नेता एल बी सिंह, केशव पाल,हरिहर राजभर, संतोष दिक्षित,दिलीप सोनी,प्रज्योत हातिस्कर,रामशंकर प्रजापति,दिनेश यादव आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।