★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{इलेक्टेड प्रेसिडेंट जो बिडेन ने कहा ये “विरोध”नही “विद्रोह”है, प्रेसिडेंट ट्रम्प ने बयान में कहा 20 जनवरी को कर देंगे सत्ता हस्तांतरण}
[ट्रम्प के द्वारा ट्विटर, फ़ेसबुक व यूट्यूब पर समर्थकों को उकसाने वाले ट्वीट,पोस्ट व यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो को हटाते हुए सभी साधनों को किया 12 घण्टे के लिए ब्लॉक]
(यूएन समेत दुनियां के तमाम देशों ने इस घटना की निंदा कर ट्रम्प से सत्ता हस्तांतरण करने की अपील की तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ट्रम्प को लोकतंत्र का सम्मान करते हुए जो बिडेन को सत्ता सौंप देनी चाहिए)
[सीनेट का संयुक्त सत्र प्रारंभ होने के पहले विशाल रैली में ट्रम्प ने कहा था कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नही करेंगे,डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के लिए की गईं है धांधली ]
♂÷अमेरिका के इलेक्टेड प्रेसिडेंट जो बिडेन को अमेरिकी कांग्रेस ने विजयी घोषित किया हैं और 20 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता हस्तांतरण करने को लेकर तैयार हो गए हैं।
आख़िर पूरी दुनियां में अमेरिका की भद्द पिटवाने के बाद चुनाव में पराजित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि आगामी 20 जनवरी को वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन को सत्ता हस्तांतरण कर देंगे,वहीं इलेक्टेड प्रेसिडेंट जो बिडेन ने ट्रम्प व उनके उपद्रवी समर्थकों पर बरसते हुए कहा कि ये”विरोध”नही”विद्रोह”है।
कल अमेरिकी संसद पर ट्रम्प समर्थक उपद्रवियों द्वारा जमकर तोड़फोड़ की गयी थी।
उधर ट्विटर,फेसबुक, यूट्यूब ने उपद्रव के ठीक पहले समर्थकों के उकसाने वाले ट्वीट,वीडियो को डिलीट करते हुए उनके इन सभी साधनों को ब्लॉक कर दिया है तो वहीं ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने भी इस उपद्रव को राष्ट्रभक्ति बताते हुए समर्थन करने वाले ट्वीट को कुछ देर पश्चात अपने ट्विटर अकाउंट से हटा दिया है।
इस शर्मनाक घटना पर यूएन समेत दुनियां की तमाम हस्तियों ने भी कड़ी निंदा की तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनियां के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश मे ऐसी घटनाएं निंदनीय है सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से सौंपने की बात कही।
मालूम हो कि कल इलेक्टोरल वोटों की गिनती के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल यानी देश की संसद (सीनेट) पर धावा बोल दिया और सेन्ट्रल हाल तक घुस गए थे।
उपद्रव के दौरान पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लेने के लिए गोली तक चलानी पड़ी थी जिसमे एक महिला व तीन पुरुषों की मौत हो गयी और दर्जनों घायल हो गए हैं मृतक महिला पूर्व सैन्यकर्मी बताई जा रही है।
अमेरिकी कांग्रेस ने जो बिडेन को अगला प्रेसिडेंट प्रमाणित कर दिया है। संसद में उप राष्ट्रपति माइक पेंस की अध्यक्षता में सीनेटरों के वोटों की गिनती के बाद बिडेन को विजयी घोषित कर दिया गया। इसके कुछ ही देर बाद डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि 20 जनवरी को उचित तरीके से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन को सत्ता का हस्तांतरण कर दिया जाएगा। अमेरिकी कांग्रेस ने बिडेन को 370 इलेक्टोरल वोट मिलने की पुष्टि की।
इलेक्टोरल वोटों की गिनती के दौरान कल प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के हजारों समर्थकों ने वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल यानी देश की संसद (सीनेट) पर धावा बोल दिया और सेन्ट्रल हाल तक घुस गए थे। प्रदर्शनकारी इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजों पर संसद के संयुक्त सत्र में व्यवधान डालना चाहते थे। इस सत्र में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी। ट्रम्प समर्थकों का आरोप है कि हिंसा फ़ैलाने वाले ‘अन्तिफा’ के लोग थे जो भीड़ में घुस आये थे। ‘अन्तिफा’ एक अतिवामपंथी संगठन बताया जाता है जिसने चुनावों के पहले ब्लैक लाइव मैटर के साथ मिल कर ट्रम्प के खिलाफ प्रदर्शन और उपद्रव किया था।
अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग में इलेक्टोरल वोटों की गिनती के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थक कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए। बिल्डिंग के बाहर और भीतर पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। इस झड़प में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी, कई घायल हो गए और 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक महिला को पुलिस ने गोली मारी है, जबकि तीन की गंभीर हालत में मौत हुई है। जिस महिला की मौत हुई है वो कैलिफ़ोर्निया की है और पहले एयरफोर्स में थी।
पुलिस का कहना है कि पेट्रोल बम, हथियार आदि बरामद किये गए हैं। जब जो बिडेन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सभी सीनेटर संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटल हिल बिल्डिंग के भीतर बैठे थे, तभी पुलिस ने खबर दी कि प्रदर्शनकारी बिल्डिंग के भीतर घुस आये हैं। तुरंत चारों ओर अफरातफरी मच गयी, खिडकियों के शीशे तोड़े जाने लगे। प्रदर्शनकारी मुख्य हॉल में घुस आये और एक व्यक्ति पीठासीन अधिकारी की कुर्सी पर बैठ कर चिल्लाने लगा कि ट्रम्प ही जीते हैं। भीड़ स्पीकर नैन्सी पलोसी के कमरे में घुस गए और वहां भी तोड़फोड़ की।
तेजी से बिगड़े हालात में प्रतिनिध सभा और सीनेट तथा पूरे कैपिटल हिल इलाके को बंद कर दिया गया। उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रदर्शनकारियों के हमले में कई अधिकारी घायल हो गए हैं। वाशिंगटन डीसी में पहले से कर्फ्यू लगा था लेकिन बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर उतर आए।
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली संबंधी पोस्ट लगातार करने पर ट्विटर ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर 12 घंटे के लिए रोक लगा दी। ट्विटर ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में ट्रंप ने नियमों का उल्लंघन किया तो उनके अकाउंट पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी। फेसबुक ने भी 24 घंटे के लिए ट्रम्प का अकाउंट ब्लाक कर दिया है।
इससे पहले ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने ट्रंप का वीडियो हटा दिया था जिसमें वह अपने समर्थकों से वापस घर जाने की अपील कर रहे थे। कैपिटल परिसर में प्रदर्शनकारियों के घुसने के करीब दो घंटे बाद ट्रंप ने यह वीडियो पोस्ट किया था।
जो बिडेन ने इस हिंसा को राजद्रोह करार दिया है जबकि डेमोक्रेट नेता हिलरी क्लिंटन ने प्रदर्शनकारियों को डोमेस्टिक टेरेरिस्ट कहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहाकि जब चुनाव में धांधली हुई हो तब आपको अपनी हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए। ट्रंप ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में दावा किया कि उन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। सीनेट का संयुक्त सत्र शुरू होने से ठीक पहले ट्रम्प ने विशाल रैली में कहा कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है और यह धांधली उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन के लिए की गई।