★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{दुनियां में चिन्ता व तनाव का कारण बनते जा रहे संघर्ष में 250 के लगभग लोग मारे गए तो सैकड़ो हुए घायल,इजराइल में 12 फिलिस्तीन में 243 लोगो की गई जान}
(इज़राइली पीएम नेतन्याहू ने युद्धविराम की घोषणा करने के साथ ही कहा कि गाजा में हमास पर किये गए हमलें बड़ी क़ामयाबी, हमने ऑपरेशन के जरिये अपना लक्ष्य किया हासिल)
[इजराइली रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज ने कहा हमास ने तोड़ा युद्धविराम तो उसे”बहुत,बहुत” भारी कीमत पड़ेगी चुकानी]
♂÷दुनियां के लिए चिंता व तनाव का कारण बनते जा रहे इजराइल और फिलिस्तीनी कट्टरपंथी संगठन हमास के बीच शुरू हुए खूनी संघर्ष से मची तबाही आखिरकार शांत हो गई। 11 दिन तक इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों के बाद गज़ा पट्टी पर सीजफायर लागू हो गया है।युद्धविराम की खबर आते ही गाज़ा पट्टी के लोगों ने राहत की सांस ली है, इजराइल और हमास के बीच चल रही लड़ाई में दोनों पक्षों को मिलाकर 200 लोगों से ज्यादा की जान गई है।
गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइली हमले में 243 लोगों की जान गई है,वहीं इजराइल का कहना है कि इन हमलों में उसने 200 से ज्यादा आतंकवादियों को मारा है, जिसमें 25 सीनियर कमांडर थे।इजराइल की तरफ से दागे गए रॉकेट्स में कई लोगों को अपने घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर शरण लेने के लिए पलायन भी करना पड़ा, 11 दिन के इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों की भी जान गई है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की घोषणा करने के साथ ही गज़ा में फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास पर किए गए हमलों को बड़ी कामयाबी करार दिया है,हमने ऑपरेशन के जरिये अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है।उन्होंने कहा कि हमलों के जरिये गाज़ा को नियंत्रित करने वाले इस्लामिक चरमपंथी संगठन हमास को निशाना बनाया गया था। इजरायली पीएम ने ये भी कहा कि जनता सब कुछ नहीं जानती कि इजराइल को ऑपरेशन से क्या हासिल हुआ है, हमास भी इस बात को नहीं जानता।
इजराइली मीडिया की ओर से गुरुवार रात सीजफायर की खबर दी गई, जिसके बाद गज़ा में लोगों ने खुशी ज़ाहिर की,अमेरिका ने भी इससे पहले इज़राइल को युद्धविराम के लिए कहा था। काफी दिनों से इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पर कई वैश्विक नेता गाजा में सैन्य अभियान रोकने का दबाव बना रहे थे, लेकिन इस मामले में सीधा हस्तक्षेप इज़राइल के पड़ोसी देश मिस्र ने किया।उसने ही इज़राइल को हमास के बीच युद्धविराम कराया है। सीजफायर 21 मई की सुबह से लागू हो गया है. हालांकि इज़राइल ने कहा है कि वो हालात को देखेगा।
रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने भी साफ किया है कि हमास ने युद्धविराम तोड़ा तो उसे ‘बहुत, बहुत भारी कीमत चुकानी होगी।’ आपको बता दें कि इस बार हमास की ओर से इज़राइल पर कुल 4000 से भी ज्यादा रॉकेट्स दागे गए थे, जिसमें 12 इज़राइलियों की मौत हो गई।