★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{प्रख्यात भजन गायक नरेन्द्र चँचल काफ़ी दिनों से थे बीमार,अंतिम सांस ली दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में,1940 में अमृतसर में जन्मे चँचल दिल्ली में रहते थे}
[हिंदी फिल्मों में भी गाये थे कइयों गाने किंतु सबसे ज्यादे लोकप्रियता मिली अवतार फ़िल्म के गीत”चलों बुलावा आया है माता ने बुलाया है” से]
(27 नवम्बर से अस्पताल में भर्ती चँचल को थी ब्रेन क्लॉटिंग,शुक्रवार को हुआ उनका निधन,पीछे छोड़ गए दो बेटे व एक बेटी)
♂÷सुप्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का शुक्रवार को दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कई महीनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। उनका पिछले काफी दिनों से दिल्ली के सरिता विहार में स्थित निजी अस्पताल अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, गत शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वह 27 नवंबर से भर्ती थे। उनके ब्रेन में क्लोटिंग थी। शुक्रवार दोपहर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। कई दशकों तक अपने माता के भजनों के जरिये लाखों लोगों को भक्तिमय दुनिया में ले जाने वाले नरेंद्र चंचल अपने पीछे दो बेटे औऱ एक बेटी छोड़ गए हैं। अमृतसर (पंजाब) में 16 अक्टूबर, 1940 को जन्में नरेंद्र चंचल ने दिल्ली में आकर यहां बसे और यहीं के होकर रह गए, लेकिन उन्होंने देश के साथ विदेशोें में अपने भजनों के जरिये नाम कमाया।
माता के भजनों के लिए एकमात्र नाम नरेंद्र चंचल ने हिंदी फिल्मों में भी कई मशहूर गीतों को अपनी आवाज दिए।हालाँकि ज्यादा प्रसिद्धि उनको माता जी के भजनों के लिए ही मिली।
राजेश खन्ना व शबाना आज़मी अभिनीत सुपर हिट फ़िल्म के गाने”चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है”से चंचल को देश मे विदेश में लोकप्रिय कर दिया था।
नरेंद्र चंचल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शोमैन राजकूपर,मनोज कुमार की फिल्मों के लिए भी गाने गाए। अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘बेनाम’ फिल्म में गाया गाना आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। इस फिल्म के गाने में नरेंद्र चंचल भी नजर आए थे।
