★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{मण्डल में विश्व योग दिवस पर रही धूम,योग शिविरों में शामिल हो लोगो ने किए योग}

♂÷विश्व योग दिवस पर अयोध्या मण्डल में योग कार्यक्रम की धूम रही जिसमे लोगो ने शामिल होकर योग कर निरोग रहने के मूलमंत्र को क्रियान्वित करते देखे गए,क्या ख़ास क्या आम सभी लोगो ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जमकर हिस्सा लिया।
जिसमे प्रमुख रूप से अयोध्या आयुक्त मनोज मिश्रा, आईजी डॉ. संदीप गुप्ता,जिलाधिकारी अनुज झा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, सभी अपर जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी, तहसीलदारो ने अलग अलग आयोजित योग शिविर कार्यक्रम में शामिल हो लोगो को सन्देश दिया कि योग करे निरोग रहे।
उपजिलाधिकारी सदर अर्पित गुप्ता, प्रभारी तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह की अगुवाई में सदर में विश्वयोग दिवस पर योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
एसडीएम बीकापुर लव कुमार सिंह, तहसीलदार दिग्विजय सिंह की अगुवाई में अधिवक्ता हाल में योग सम्पन्न हुआ जिसमें बीजेपी नेता सहित तमाम अधिवक्ता गण रहे शामिल।
रुदौली में एसडीएम ज्योति सिंह, मिल्कीपुर में एसडीएम केडी शर्मा,सोहावल में उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह की देखरेख में लोगो ने योग किया,पुलिस विभाग में भी योग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। खण्ड विकास कार्यालयों, पंचायत भवनों व कई स्कूलों सहित अवध विवि में भी आयोजित योग दिवस में लोगो ने भारी सँख्या में शामिल होकर योग किया।