★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम में रिपोर्ट आने के बाद साफ़ होगा कि मामला हत्या या है आत्महत्या का}

♂÷कोतवाली थाना क्षेत्र के गोमती नदी के महादेवा घाट के किनारे एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कोतवाली पुलिस ने आस पास के ग्रामीणों को बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
सुबह नदी किनारे सुबह टहलने गए कुछ ग्रामीणों ने नदी किनारे लाश देखी तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकाला। देखने से युवक की उम्र करीब 45 साल है। और वह हल्का पीले रंग का शर्ट और हल्का काले रंग का पैंट पहने हुए था।
शव देखने से लग रहा था कि उसकी हत्या के बाद उसे फेंक दिया गया होगा। कोतवाली पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम और मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसकी हत्या हुई है या उसने खुदकुशी की है। उसकी फ़ोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों और अन्य साइट्स पर भेज कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है।