★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री ठाकरे ने गोसीखुर्द परियोजना का दौरा कर दिए ज़रूरी निर्देश}
♂÷महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शुक्रवार को गोसीखुर्द राष्ट्रीय परियोजना का दौरा किया।
महाविकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुखता ठाकरे ने वनगंगा नदी पर बने परियोजना का मुआयना करते हुए सिंचाई परियोजना तत्काल पूर्ण होने की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना के लिए धन और भूमि अधिग्रहण के लिए प्राथमिकता दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने गोसीखुर्द परियोजना के अधूरे भूमि सम्पादन के सम्बंध में अलग से बैठक लेने और भूमि सम्पादन कार्यों को तत्काल पूरा करने की योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिया।