★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उद्धव सरकार पर बोला हमला,शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के द्वारा ठाणे में बनवाई गई 13-13 मंजिला अवैध इमारतों को महानगरपालिका पर अधिकृत करने का डाल रही दबाव}
[अवैध निर्माण कार्य की लिखित शिकायत मेरे द्वारा महानगरपालिका व पुलिस को देने पर भी नही हो रही कोई कार्रवाई,उल्टे 100 करोड़ मानहानि का नोटिस भेजा गया है सरनाईक की तरफ़ से कहा पूर्व सांसद सोमैया ने]
(उद्धव सरकार ने गत 29 दिसम्बर को महानगरपालिका को पत्र लिखकर विहांग गार्डन बिल्डिंग की B1-B2 को अधिकृत व नियमितीकरण करने की मांग की है दावा किया बीजेपी नेता ने)
♂÷ठाकरे सरकार शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक की 13 वर्षों की पुरानी 13 मंजिला दो बिल्डिंग को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है जो कि अवैध व अनधिकृत रूप से बनाई गई है,उसके ध्वस्तीकरण की जगह उसको वैध व नियमित कराने के प्रयास में लगी हुई है।
उक्त गम्भीर आरोप उद्धव सरकार पर जड़ते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने आगे कहा कि ठाणे महानगरपालिका अंतर्गत विहांग गार्डन नामक दो बिल्डिंग B1-B2 जिसमें की 114 हैं,को शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने फ़र्जी तरीके से बनवाकर उसको बेच चुका है, ख़रीददार फ्लैट खरीद कर फँस चुके हैं।जिसके बाबत मैंने महानगरपालिका व पुलिस में भी उक्त धोखाधड़ी शिकायत दर्ज कराई है, जिसके चलते प्रताप सरनाइक ने मुझे 100 करोड़ रुपये के मानहानि की नोटिस भिजवाया है।
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि उक्त दोनों अवैध बिल्डिंग को स्तीकरण के स्थान पर ठाकरे सरकार गत 29 दिसम्बर 2020 को ठाणे महानगरपालिका में पत्र लिखकर अनधिकृत बनी बिल्डिंग को अधिकृत व नियमित करने के लिए पत्र लिखती है, घोटालेबाज सरनाईक को सरकार पूरी तरह से बचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने में लगी है।
पूर्व सांसद सोमैया ने ठाकरे सरकार पर तंज कसते हुए निशाना साधा कि वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे की नोटिस पर फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रावणा की ऑफिस के बिल्डिंग के तमाम हिस्सों को अनधिकृत निर्माण बताते हुए 24 घण्टे के अंदर नोटिस देते हुए तोड़ दी जाती है और सोनू सूद की इमारत को तोड़ने की नोटिस जारी कर दी जाती है।