★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर ढिलाई का आरोप}
[ख़राबी दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है=शारदा राम]

♂÷ट्यूबेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ढिलाई के चलते स्थानीय तहसील क्षेत्र के किसान पस्त हैं। तहसील क्षेत्र के चारो ब्लाकों केराकत, डोभी, मुफ्तीगंज और जलालपुर के अनेक ट्यूबेलों के खराब होने के चलते उनके धान की रोपाई नहीं हो पा रही है।
सरकार की मंशा है कि किसानों की आय बढ़े इसके लिए उसने अनेक योजनाएं चला रखी हैं जिसके तहत जिले तहसील और ब्लाक स्तर के अधिकारियों को किसानों को सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। जिससे किसान अधिक और अच्छी उपज करके अपनी आय में वृद्धि कर सके लेकिन ट्यूबेल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता और ढिलाई के चलते यह असम्भव लग रहा है।
तहसील क्षेत्र में कुल 142 राजकीय ट्यूबेल हैं। जिसमें से केराकत ब्लाक में 28, मुफ्तीगंज में 21, जलालपुर ब्लाक में 51 और डोभी ब्लाक में 42 ट्यूबेल हैं। जानकारी के मुताबिक इनमें से सभी ब्लाकों का मिलाकर करीब 36 ट्यूबेल ऐसे हैं जो या तो मोटर जल जाने या स्टार्टर खराब होने आदि कारणों से खराब हैं। यह स्थिति पिछले दो महीने से है। गौर तलब बात यह है कि गांवों में जहां जहां ट्यूबेल लगाए गए हैं वहां सिंचाई का दूसरा कोई साधन नहीं है। वहां के किसानों की खेती ट्यूबेल या फिर बरसात पर निर्भर है।
इन दिनों धान की रोपाई की जानी है लेकिन ट्यूबेलों के खराब होने से रोपाई नहीं हो पा रही है। नदौली गांव के किसान दीपनारायण सिंह, जगरनाथ सरोज, संजय सिंह, भगेलू यादव आदि की शिकायत है कि ट्यूबेल के मरम्मत के लिए जेई, जिलेदार आदि अधिकारियों से पिछले दो महीने से कह रहा हूं। वे आश्वासन तो देते हैं लेकिन कर कुछ नहीं रहे हैं। इस बारे में अधिशासी अभियंता शारदा राम ने बताया कि खराबी दूर करने के लिए निर्देशित किया गया है एक हफ्ते में सब ठीक हो जाएगा।