★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज किया बंगाल के हिँसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद बोले यह घटनाएं बताती हैं कि यहाँ की क़ानून व्यवस्था कैसी है}
[नड्डा ने कहा पार्टी के नेता सभी कार्यकर्ताओं के घर जाएंगे,बंगाल में न्याय की लड़ाई स्थापित करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे,ममता जी ने तोलाबाजी,तुष्टिकरण शुरू कर दी है]
(पीएम मोदी ने गवर्नर जगदीप धनखड़ से फोन पर बात कर हालात पर चिंता जताई तो गृहमंत्रालय ने राज्य सरकार से तलब की रिपोर्ट)
♂÷बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के पश्चात हुए चुनावी हिंसा के लिए ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और कहा कि ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस कर रही है तानाशाही।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को हिंसा के शिकार बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर गए और उनके परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता उनके साथ है।
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही राज्य भर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्याएं, उनके घर और दफ्तरों पर हो रहे लगातार हमले, आगजनी, लूटपाट पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह से बीजेपी को नहीं रोक पाएंगी।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर चिंता जताई है,इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब किया है।
जेपी नड्डा ने कहा, ” शाम पांच बजे परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता हरण अधिकारी के निवास स्थान पर टीएमसी के गुंडें, कार्यकर्ता गए उनके घर में तोड़फोड़ की, महिलाओं को धमकाया, बच्चों को धमकाया. उन पर अटैक किया, उनकी पत्नी के दांत तोड़ दिए, घसीटते हुए, पीटते हुए ले गए.. रास्ते में पिटते-पिटते शहीद हो गए।”
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “ममता जी चुनाव जीतने के बाद आपकी पार्टी ने जो तांडव किया है वह बताता है कि आपको प्रजातंत्र पर कितना विश्वास है? टीएमसी के कार्यकर्ता और नेता ये कह रहे हैं ये सारे घटना सोशल मीडिया में फेक न्यूज है, हरण अधिकारी की पत्नी किस तरह से रो रही थीं ,बीजेपी ने अगर तानाशाही कहा था तो दिख रही है, ये सभी तोलाबाजी के ही सदस्य हैं।
नड्डा ने कहा कि उनको भय था कि बीजेपी आयेगी तो उनका दाना-पानी समाप्त होगा और तोलाबाजी और तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी अभी तक एक भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ है यह बताता है कि यहां का कानून व्यवस्था कैसी है?”
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सभी कार्यकर्ताओं के घर जाएंगे, परिवार को ढाँढस देंगे ,न्याय की लड़ाई लड़ेंगे,बंगाल में न्याय स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, ममता जी ने तोलाबाजी, तुष्टीकरण शुरू कर दी है।हम प्रजातांत्रिक तरीके से मुकाबला करेंगे,आपमें वह ताकत नहीं है कि बीजेपी को रोक सकेंगे, क्या यही बंगाल की संस्कृति है ?
उधर तृणमूल कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बीजेपी पुराने वीडियो, तस्वीरे सोशल मीडिया पर डालकर राजनीति कर रही है।
