★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
♂÷दो भैंसों की लड़ाई छुड़ाने में गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति की जान चली गई। मामला केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के धरौरा गांव का है।
गांव के 65 वर्षीय लौटूराम पुत्र नागेश्वर ब्रम्ह बाबा स्थान के पास अपनी भैंस चरा रहे थे। वहीं नंदू यादव की भैंस चर रही थी दोनों भैसें आपस में लड़ने लगीं।
लौटू छुड़ाने के लिए एक भैंस को लाठी से मार रहे थे। भैंस ने इन्हें ही दौड़ा लिया और पटक कर जमीन में रगड़ दिया। ज़ब तक नंदू और अन्य छुड़ाने का प्रयास करते लौटू गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। खबर लिखें जाने तक कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।