★दीपनारायण सिंह★
★केराकत★
{टिनशेड में गोली लगने से हुआ छेद, मौके से कारतूस का खोखा बरामद}
[पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी,मौके पर पहुँची पुलिस ने की जाँच]
♂÷जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के नरहन गांव के लुत्तीपुर मोहल्ला निवासी जगदीश यादव के घर पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की और भाग गये। गोली लगने से घर के बाहर लगे टिन शेड में छेद हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल से 32 बोर के कारतूस का खोखा बरामद किया है।
घटना की रात 40 वर्षीय जगदीश यादव किसी निमंत्रण में गये थे। घर पर केवल महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे ही थे।महिलाओं ने फोन कर जगदीश को घटना की जानकारी दी। सबेरे जगदीश यादव ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने कोतवाली थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
बिना वजह हुई इस घटना से पीड़ित परिवार में दहशत बन गई है। घटना की रात गांव के कोटेदार लालचंद यादव के घर बहुभोज का कार्यक्रम था। आशंका है कि उस कार्यक्रम में शामिल हुए किसी बदमाश ने शरारत की हो। हलांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इसी क्रम में उसने कोटेदार के बेटे को हिरासत में लिया है।