★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने बीएमसी आयुक्त रहे अजॉय मेहता को बनाया है मुख्य सचिव}

♂÷महाराष्ट्र सरकार के मुखिया देवेंद्र फडणवीस ने पिछले दिनों बीएमसी के कमिश्नर रहे अजॉय मेहता को राज्य का मुख्य सचिव बनाते हुए वहां से हटाया था तो बीएमसी के नए कमिश्नर के पद पर प्रवीण परदेसी को इस अत्यधिक जिम्मेदार व सम्मानित पद माने जाने वाले पद पर तैनाती दे दी।

कार्यभार ग्रहण करते ही प्रवीण परदेसी फुल फॉर्म में दिखे और उन्होंने पहले ही दिन नाला कचरा गार्डन आईटी सहित एडिशनल कमिश्नर विजय सिंघल के विभागों की समीक्षा करेंगे व उसके बाद हेल्थ डिजास्टर फायर ब्रिगेड समेत अन्य विभागों के कामकाज का आकलन भी करेंगे और उपयुक्त निर्देश भी अधीनस्थों को देंगे।बीएमसी आयुक्त परदेसी अगले कुछ दिनों में ज़मीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए स्थलीय दौरे भी करेंगे।

देखना यह महत्वपूर्ण होगा कि जिस तरह मुंबई बीएमसी कमिश्नर पोस्ट पर रहते हुए अजॉय मेहता ने अपनी छाप मुंबई वासियों व सरकार पर छोड़ी थी क्या नए कमिश्नर प्रवीण परदेसी भी उनकी बराबरी कर पाएंगे।