★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
(फाउंडेशन ने प्रशंसनीय व जिम्मेदारी भरे कार्य करने का बीड़ा उठाया है इनके”ब्लू प्रोजेक्ट”से हर किसी को जुड़ना चाहिए=नितिन गडकरी)
[अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ लोकेशजी ने कहा केंद्र,राज्य सरकार समेत जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रसिद्ध हस्तियों को भी इस अभियान से जोड़े]
{विवेकानंद यूथ कनेक्ट संस्था ने केन्द्रीय मन्त्री नितिन गडकरी के हाथों”प्रोजेक्ट ब्लू”अभियान का कराया शुभारम्भ, संस्था मुम्बई के समुद्री तटों को कराएगी प्रदूषण से मुक्त}
♂÷गत दिनों देश की राजधानी नई दिल्ली में विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन के”Project Blue” अभियान का शुभारंभ भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी ने आचार्य डॉ लोकेश जी के सानिध्य में की।
इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन ने प्रशंसनीय व बेहद जिम्मेदारी भरे कार्य को करने का बीड़ा उठाया है,इनके “प्रोजेक्ट ब्लू”अभियान से हर किसी को जुड़ना भी चाहिए साथ ही यथाशक्ति योगदान भी करना चाहिए।
मन्त्री ने आगे कहा कि वर्षों से विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन पूरे भारत में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में शामिल रहा है,विशेष रूप से ग्लोबल फ्यूचरिस्ट स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षाओं को बढ़ावा देने के लिए।स्वामी विवेकानंद भारतीय वेदांता और दुनिया को योग के दर्शन शुरू करने के लिए एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत को विश्व के आध्यात्मिक मानचित्र पर ला खड़ा किया था। उन्होंने फाउंडेशन को “प्रोजेक्ट ब्लू” की बधाई दी और कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी समक्ष समस्या है एवं”प्रोजेक्ट ब्लू”के माध्यम से समुद्र तट व पर्यावरण के संरक्षण की पहन कारगर साबित होगी।इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉक्टर लोकेश जी ने कहा की जलवायु परिवर्तन आज विश्व की सबसे बड़ी समस्या है,प्रकृति और पर्यावरण को नुकसान पहुंचने से धरती का तापमान बढ़ रहा है ग्लेशियर्स पिघल रहे हैं व ओज़ोन की छतरी का छेद बड़ा होता जा रहा है।उन्होंने कहा कि मानव जाति का हित है कि प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा हो।
साथ ही आचार्य लोकेश जी ने विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन को”प्रोजेक्ट ब्लू”के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस निकाय में मुंबई महानगर क्षेत्र,राज्य सरकार, केंद्र सरकार,पर्यावरण विदों, नागरिकों,जनप्रतिनिधियों और मुंबई में रहने वाले कुछ मशहूर हस्तियों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए,जो सार्वजनिक प्रभाव वाले व्यक्ति हो।आचार्य जी ने कहा कि लोगों को शामिल करना इस लक्ष्य को हासिल करने का एक बड़ा तरीका है।
इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर राजेश सर्वज्ञ ने कहा कि इस”प्रोजेक्ट ब्लू” अभियान के माध्यम से मुंबई महानगर प्राधिकरण के क्षेत्र में आने वाले हर जनप्रतिनिधि से संपर्क कर मुंबई समुद्र के स्वच्छता मिशन की आवश्यकता से अवगत कराएंगे,स्कूल,कॉलेज, समुद्री तटों पर जन जागृति हेतु अलग-अलग कार्यक्रम फाउंडेशन आयोजित करेगा।प्रधानमंत्री जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिलकर उनसे इस प्रकार के केंद्र राज्य और लोकल बॉडीज की समन्वय टीम स्थापित कर इस मानव निर्मित प्राकृतिक आपदा से मुकाबला करने हेतु निवेदन किया जायेगा।
संस्था प्रमुख डॉ राजेश सर्वज्ञ ने बताया कि मुम्बई में प्रदूषण के चलते काले व मलिन पड़ते जा रहे समुद्र को स्वच्छ नीले रंग आच्छादित रूप में लाने का प्रयास संस्था करेंगी जिससे कि मानव के साथ ही समुद्री जीव जन्तुओं को भी स्वच्छ वातावरण मिल सके।
इस मौके पर विवेकानंद यूथ कनेक्ट संस्था के द्वारा आमन्त्रित अतिथियों को स्वामी विवेकानंद जी के स्मृतिचित्र को दिया गया।
इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह,सांसद अर्जुनराम मेघवाल,बीजेपी के राष्ट्रीय संघटक वी सतीश,राज्यसभा सदस्य व,दुष्यंत कुमार गौतम, बीजेपी के केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी महेन्द्र पाण्डेय व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा आदि को स्मृति चिन्ह देकर आयोजकों द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया।