★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड सांसद राहुल गाँधी अब तक चार चरणों के चुनाव प्रचार में रहे दूर,14 अप्रैल से गोलपोखर व माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी से करेंगे शुरुआत}
[पश्चिम बंगाल में काँग्रेस वामपंथी दल व आईएसएफ़ के साथ मिलकर लड़ रही चुनाव,अभी तक सोनिया गाँधी व प्रियंका वाड्रा भी हैं चुनाव प्रचार से नदारद]
♂÷कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड सांसद राहुल गांधी अब 14 अप्रैल से पश्चिम बंगाल के चुनावी समर में कूदने जा रहें हैं।
वह 14 अप्रैल से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।
14 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में पोइला बैशाख के रूप में पालन किया जाता है। बांग्ला कलैंडर के अनुसार पोइला बैशाख से नए वर्ष की शुरुआत होती है और बंगाल में पोइला बैशाख को उत्सव मनाया जाता है।
बता दें कि बंगाल में चार चरणों के मतदान तक राहुल गांधी अभी तक बंगाल के चुनावी समर में नहीं कूदे हैं। 17 अप्रैल को अगले चरण का मतदान है,इसके पहले राहुल गांधी 14 अप्रैल से चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार राहुल गांधी 14 अप्रैल को उत्तर बंगाल से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे।वह गोलपोखर में दोपहर ढ़ाई बजे और माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी में शाम चार बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि राहुल गांधी अभी तक केरल, तमिलनाडू और असम के चुनाव प्रचार को लेकर व्यस्त थे। चार चरणों के मतदान के दौरान राहुल गांधी या कांग्रेस का कोई भी वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार के लिए बंगाल नहीं आया है।
लेफ्ट-आईएसएफ के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस
असल में ऐसे कई राजनीतिक विरोधाभास हैं जिन पर उठने वाले सवालों से बचने के लिए राहुल बंगाल दौरे से बचते रहे थे। एक और जहां सीपीएम पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की सहयोगी है वहीं केरल में वह प्रमुख प्रतिद्वंदी। ऐसे में वह इस विरोधाभास से बचने के लिए अभी तक बंगाल में चुनाव प्रचार से बचते रहे थे, लेकिन अब चूंकि केरल में मतदान समाप्त हो गया है इस कारण राहुल गांधी ने बंगाल को फोकस किया है।
बता दें कि बीजेपी ने बंगाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बार-बार बंगाल दौरे पर आ रहे हैं और ममता बनर्जी पर लगातार हमले बोल रहे हैं, बीजेपी का दावा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार का गठन करेगी और 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगी।
