★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{यूपी के आगरा निवासी सुमेर सिंह की बेटी को है अप्लास्टिक एनीमिया जैसी गम्भीर बीमारी}
[मजदूर सुमेर ने घर गिरवी रख इलाज में खर्चे 7 लाख डॉक्टर ने कहा लगेंगे अभी ऑपरेशन में 10 लाख]
(असहाय सुमेर ने मोदी को लिखे खत में कहा हो इलाज में मदद वरना दे इच्छामृत्यु की इजाज़त)

♂÷पीएम मोदी ने देश की बेटियों के लिए बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा दिया। जब एक बेटी की पीड़ा पीएम मोदी के कानों में पहुंची, तो तत्काल प्रधानमंत्री कार्यालय ने बेटी के इलाज की धनऱाशि पहुंचा दी।
उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली एक बच्ची को अप्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। उसके पिता ने अपनी संपत्ति और घर गिरवी रखकर तकरीबन 7 लाख रुपये इलाज में खर्च कर दिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लिहाजा बेटी के पिता ने पत्र के जरिये से बेटी के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से 30 लाख रुपये मदद स्वरूप जारी कर दी है।
बीमार बच्ची के पिता सुमेर सिंह ने पीएम को लिखे पत्र में कहा था कि मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी बेटी के इलाज में मदद करें, मैंने अपनी जमीन तक बेच दी है, मेरा घर भी गिरवी रखा हुआ है मैं अब तक बच्ची के इलाज में 7 लाख रुपए खर्च कर चुका हूं लेकिन अब तक कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है, अगर वह ठीक नहीं होती है तो मैं मर जाना चाहूंगा।
सुमेर सिंह की चिट्ठी को पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने फौरन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से बच्ची के इलाज के लिए 30 लाख रुपए की राशि जारी कर दिया है।
सुमेर सिंह का कहना है कि, जयपुर में एक अस्पताल ने कहा था कि बच्ची को बोनमैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत है ताकि वो जीवित रह सके। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन का कुल खर्चा 10 लाख रुपए तक आएगा।
सुमेर सिंह ने बताया कि वह पेशे से एक मजदूर है और अपनी बेटी के इलाज के लिए इतने रुपयों का इंतजाम नहीं कर सकते। इसलिए उसने पीएम मोदी से मदद के लिए मांग की है। मैं अपनी बेटी को इस हालत में नहीं देख सकता हूं। अगर सरकार मेरी मदद नहीं करती है तो मैं इच्छामृत्यु की मांग करुंगा।
आपोक बता दें कि, अप्लास्टिक एनीमिया वो बीमारी है जब शरीर में नए रक्त कोशिकाएं बनना बंद हो जाती हैं। इस बीमारी में मरीज को संक्रमण होने का काफी खतरा बना रहता है इसके साथ ही लगातार ब्लीडिंग भी होती है।