★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{असम दौरे पर निकले काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा कि इस सरकार ने क्या बढ़ाया?बेरोजगारी,मंहगाई,ग़रीबी और सिर्फ़ मित्रों की कमाई}
[राहुल ने कहा कि हमने अपना मेनिफेस्टो असम की जनता से बात करके बनाया है बन्द कमरों में नही,हाउसिंग और ज़मीन का जो मामला है, जो आपका हक़ है हम उसे आपको दिलवाकर रहेंगे]
(राहुल ने यह भी कहा कि आज देश को”हम दो हमारे दो”चलाते हैं और पूरा फ़ायदा इन्ही चार लोगों को जा रहा है)
♂÷आगामी दिनों में पूर्वोत्तर राज्य असम में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और असम दौरे पर निकले काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी अपनी जनसभाओं व ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार सियासी हमलें कर उनको नाकाम बता रहे हैं।
काँग्रेस नेता गाँधी ने तीखे तेवर अपनाते हुए पीएम मोदी पर तीर चलाये कि ‘इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी’,।
राहुल गांधी फिलहाल असम के दौरे पर है और लगातार लोगों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं।इस बीच जनसभाओं को संबोधित करते हुए वह लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना भी साध रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाया औऱ अपने दोस्तों की कमाई बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महंगाई, गरीबी और सिर्फ़ मित्रों की कमाई।
अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें बताया गया है कि मध्यम आय वर्ग से एक तिहाई लोग निकल गए हैं, इसमें बताया गया है कि कोविड से पहले 9.9 करोड़ लो मध्यम आय वर्ग का हिस्सा थे जिनकी संख्या घटकर 6.6 करोड़ रह गई है।
राहुल गांधी फिलहाल असम के दौरे पर और लगातार लोगों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं,इस बीच जनसभाओं को संबोधित करते हुए वह लगातार पीएम मोदी पर निशाना भी साध रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, ”प्रधानमंत्री ने बड़े-बड़े भाषण दिए हैं, मेक इन इंडिया, स्टार्टप इंडिया और अलग-अलग नारे दिए हैं लेकिन रोजगार आजकल भारत में नहीं है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।”
उन्होंने कहा, ”हमने अपना मेनिफेस्टो असम की जनचा से बात करके बनाया है, बंद कमरों में नहीं, हाउसिंग और जमीन का जो मामला है, जो आपका हक है हम उसे आपको दिलवाकर रहेंगे।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, ”पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ की बात की लेकिन आप देखिए आप देखिए मोबाइल, शर्ट या जूते आपको हर जगह मेड इन इंडिया नहीं मेड इन चाइना दिखाई देगा।”
राहुल गांधी ने कहा, ”आज देश को ‘हम दो हमारे दो’ चलाते हैं। चार लोग इस देश को चलाते हैं और पूरा फायदा इन्हीं चार लोगों को जा रहा है, हम असम की सरकार चलाना चाहते हैं, असम की जनता की सरकार चलाना जानते हैं।”
