★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{NCP प्रमुख शरद पवार के गढ़ में BJP का दांव, संभाजी भिड़े के शिष्य को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ उतारा चुनावी मैदान में}
[प्रकाश अम्बेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी को अलविदा कह सोमवार को मुख्यमंत्री फडणवीस की मौजूदगी में शामिल हुए थे बीजेपी में पराड़कर]
(अजीत पवार बारामती विधानसभा से 1999 से लेकर 2014 तक लगातार 5 बार जीतकर बनते रहे हैं विधायक व कांग्रेस एनसीपी सरकार में थे उपमुख्यमंत्री)

♂÷बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार के गढ़ में कद्दावर नेता उतारने का फैसला किया है, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को ऐलान किया कि गोपीचंद पड़ालकर बारामती विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे,गोपीचंद पड़ालकर शक्तिशाली मराठी नेता संभाजी भिड़े के शिष्य रहे हैं।
बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शरद पवार के गढ़ में कद्दावर नेता उतारने का फैसला किया है।पड़ालकर प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अगाड़ी (VBA) में थे।सोमवार को मुख्यमंत्री फडणवीस की मौजूदगी में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
बता दें कि बारामती मराठा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम शरद पवार का गढ़ रहा है, बारामती से ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले इस बार लगातार तीसरी बार सांसद बनी हैं।

शरद पवार के भतीजे अजीत पवार भी इस सीट से 1995, 1999, 2004, 2009, और 2014 में विधानसभा का चुनाव जीते हैं। इस बार अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही 25 हज़ार करोड़ के सहकारी बैंक घोटाले में नाम आने से अजीत पवार ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गोपीचंद पड़ालकर को उनके सामने उतारकर उन्हें कड़ी चुनौती पेश की है। पड़ालकर को धनगर समुदाय का जबरदस्त समर्थन हासिल है पड़ालकर युवा नेता हैं और जोरदार भाषण देते हैं उनके भाषणों की जनता पर अच्छी खासी अपील है।
बीजेपी में शामिल होने के बाद पड़ालकर ने कहा कि VBA या फिर उनके बीच में कोई अंतर नहीं है, आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके समुदाय के लोगों के लिए कई काम करी है महाराष्ट्र के विकास के लिए हमें बीजेपी को सपोर्ट करना चाहिए। गोपीचंद पड़ालकर ने कहा कि उनके समाज की सभी मागें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मान ली है।
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान है. मतगणना के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे ,चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है।
कुल मिलाकर बीजेपी ने पवार परिवार के गढ़ में एनसीपी के लिए तगड़ा चक्रव्यूह रचती जा रही है ये देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनावी युद्ध मे कौन विजेता बनकर जनप्रतिनिधि होने का गौरव हासिल कर पाता है।