★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{दरवाजों के सामने से और खेतों में खिंचे गए 11 हज़ार वोल्ट के तार ख़म्बे हटवाने के लिए विभाग मांग रहा घूस}

♂÷केराकत कस्बे के शेखजादा मोहल्ले की तीन दर्जन महिलाओं और पुरुषों ने मंगलवार को मनियरा मोड़ स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।वे 11 हजार वोल्टे के बिजली के तार को हटाने की मांग कर रहे थे।
लोगों की शिकायत है कि 11 हजार वोल्टे का बिजली का तार उनके दरवाजे के सामने और खेतों के बीच से खींचा गया है। खंभे भी खेतों में ही गाड़े गए हैं। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। पहले एक ओर से खंभे और तार खींचे गए थे। बाद में दूसरी ओर से भी खंभे गाड़ कर तार खींच लिए गए। आरम्भ में अधिकारियों ने एक ओर के तार और खंभे को हटाने का भरोसा दिया था लेकिन बाद में मुकर गए। अब वे तार खंभे हटवाने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान कार्यालय में एसडीओ, जेई आदि कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद ग्रामीण स्वयं अपने घरों को लौट गए। प्रदर्शन करने वालों में सुभाष सोनकर, पुष्पा देवी, मीना सोनकर, सविता देवी, प्रभावती देवी, मंजू देवी, सोमारी देवी, गीता सोनकर, बदामा देवी, दिनेश सोनकर, गोपाल सोनकर, संजू, गौतम, पंकज, बुद्धू सोनकर आदि रहे।