★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बनारस के कैंट थाना अंतर्गत हुकुलगंज में आरती ज्वेलर्स के मालिक सतीशचंद्र सेठ की हत्या के बाद दहशत में लोग}
[मौके पर पहुँचे एसएसपी ने किया घटनास्थल का मुआयना,भारी फ़ोर्स मौजूद आक्रोशित व्यापारियों,नागरिकों ने लगाया जाम]
♂÷प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपराधियों के सम्मुख मुख्यमंत्री योगी की पुलिस का इकबाल कमज़ोर पड़ता नज़र आ रहा है।
आज एक बार फ़िर योगीराज में बेखौफ बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की दुकान में घुसकर हत्या करने के बाद जेवरात लूट कर आराम से चलते बने,इस हत्याकांड व लूट की घटना से व्यापारियों समेत आमजन दहशत में आ गया है।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट थानांतर्गत हुकुलगंज निवासी सतीशचन्द्र सेठ की वहीँ पर आरती ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी की दुकान थी,देर शाम होते ही कतिपय बदमाश दुकान में आये और सतीशचंद्र सेठ की गोली मारकर हत्या करने के पश्चात दुकान की तिजोरी में रखे सभी जेवरात लूट ले गए।
इस हत्याकांड व लूट से आक्रोशित व्यापारियों, नागरिकों ने जाम लगा दिया है तो मौके पर एसएसपी,एसपी सिटी समेत कई थानों की फ़ोर्स मौजूद हैं व अधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा।
विदित हो कि आये दिन सर्राफा व्यापारियों के साथ इस तरह की घटनाएं होने से लोगो के अंदर जानमाल की सुरक्षा को लेकर डर बैठ गया है तो वहीँ बीजेपी की योगी सरकार के इकबाल पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।
विदित हो कि 6 माह पूर्व भी इसी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी जिसका खुलासा आज तक बनारस पुलिस नही कर पाई है तो वहीं बदमाशो ने इस हत्याकांड के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को बैकफुट पर ला दिया है।