★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पूर्व केंद्रीय मन्त्री आरिफ़ मोहम्मद खान को मोदी सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केरल का राज्यपाल किया नियुक्त}

♂÷केरल का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर पूर्व केंद्रीय मन्त्री आरिफ मोहम्मद खान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है।
मोदी सरकार द्वारा पूर्व केंद्रीय मन्त्री आरिफ़ मोहम्मद खान को केरल का गवर्नर बनाये जाने की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको राज्यपाल के पद पर नियुक्त कर दिया है।
नवनियुक्त गवर्नर खान ने आगे कहा कि यह सेवा करने का अवसर है, मुझे भारत जैसे देश में पैदा होने का सौभाग्य मिला, जो विविधता से भरा हुआ है, विशाल और समृद्ध है।
केरल के बारे में बात करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि यह मेरे लिए भारत के एक हिस्से को जानने-समझने का शानदार अवसर है जो भारत की सीमा बनाता है, और जिसे ईश्वर का देश कहा जाता है।