★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{करणवीर की पत्नी टीजे सिद्धू ने कनाडा में दी तीसरी लड़की को जन्म, इसके पहले दो जुड़वा बेटियों के पिता हैं करणवीर वोहरा}
♂÷बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता व निर्माता करणवीर बोहरा दूसरी बार पिता बने।एक्टर करणवीर ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि अगर ये लड़का होता तो मेरे घर में लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश होते किंतु अब तीसरी बिटिया आई है तो मेरे घर में लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती हो गयी,मै अपने आपको ज्यादे भाग्यशाली पाता हूँ।
एक्टर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू के घर एक नन्हा मेहमान आ गया है।करणवीर एक बार फिर बेटी के पिता बन गए हैं और अपनी इस बिटिया का स्वागत उन्होंने काफी खुशी के साथ किया है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए करणवीर ने एक वीडियो भी शेयर किया है। करणवीर की पत्नी अपनी गर्भावस्था के दौरान कनाडा में अपने परिवार के पास थीं और वहीं उनकी डिलीवरी हुई है।
करणवीर और टीजे इससे पहले जुड़वा बेटियों के पिता हैं। अपनी इस खुशी पर करणवीर ने कहा, ‘हां मेरे परिवार में एक और बिटिया आ गई है। हमने पहले ही तय किया था कि लड़का हो या लड़की, हम उसका एक ही तरह से स्वागत करेंगे। अगर ये लड़का होता तो मेरे घर में लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश होते,क्योंकि अब तीसरी बिटिया आई है तो मेरे घर लक्ष्मी, सरस्वती और पार्वती हो गई हैं।मैं अपने आप को को सबसे ज्यादा भाग्यशाली मानता हूं।’
वहीं करणवीर वोहरा अपने वीडियो में खुद को चार्ली और अपने बेटियों को अपनी थ्री ऐंजिल कहते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि बच्ची को जन्म देने से पहले टीजे सिद्धू ने एक पोस्ट में लिखा था कि हालांकि कनाडा में जन्म से पहले बच्चे का लिंग पता करना कानूनी है लेकिन फिर भी इस कपल ने ऐसा नहीं किया, उनका कहना था कि वो इसे एक सरप्राइज ही रखना चाहते थे।
