★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी सांसद कोटक ने कहा कि जय श्रीराम के नारे से तिलमिला जाने वाली”दीदी”को शिवसेना इलेक्शन में देगी समर्थन,श्रीराम इनका भला करें}
♂÷शिवसेना जहाँ पहले कह रही थी कि वह पश्चिम बंगाल इलेक्शन में भाग लेंगी और दमदारी से चुनाव लड़ेगी तो वहीं अब शिवसेना अपने बयान से किनारा करते हुए तीर कमान को चुनावी मैदान में जाने से पहले ही उठाकर रख दिया।अब शिवसेना कह रही है कि वह पश्चिम बंगाल इलेक्शन नही लड़ेगी।
इस पर महाराष्ट्र बीजेपी के नेता व सांसद मनोज कोटक ने शिवसेना को रामविरोधी व कागज़ी शेर तक कह डाला।
बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने कहा कि बीते बिहार चुनाव में ओलंपिक लेवल पर ज़मानत जब्त करवाने के बाद कागज़ के शेर अब पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेंगे,लेकिन जय श्री राम से तिलमिला जाने वाली “ममता दीदी” को पूर्ण समर्थन देंगे।
सांसद ने शिवसेना पर तन्ज कसते हुए कहा कि अब शिव सेना हिंदुत्व से बहुत दूर निकल चुकी है और मोदी विरोधी अब राम विरोधी हो चुके है,
प्रभु श्री राम इनका भला करे।
