★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{अखबार में तस्वीर छपवा बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीजेपी नेता व अजय कपूर को घोषित किया `विलफुल डिफॉल्टर,नोटिस जारी कर कहा जब्त करेगी कम्पनी डायरेक्टर की सम्पत्ति)
[दिंडोशी सीट पर असेम्बली के इलेक्शन में बीजेपी से चुनाव लड़ हार चुके कम्बोज की गिनती होती रही है गोल्ड के बड़े कारोबारियों में]
(काँग्रेस से राजनीति के मैदान में घुसने वाले कम्बोज ने कुछ वर्ष पूर्व काँग्रेस को टाटा कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष ली थी पार्टी की सदस्यता)
[आक्रामक राजनीति करने के शौकीन मोहित कम्बोज दिंडोशी विधानसभा में दे चुके है चुनौती मनसे प्रमुख राज ठाकरे को]
(ख़ुद को सीएम के ख़ास बताने वाले कम्बोज को लेकर मुम्बई बीजेपी महसूस कर रही असहज,बड़े नेता बना रहे दूरी)
{मैं लोन में गारंटर था और 76 करोड़ रुपये पहले ही जमा कर दिया,बैंक के खिलाफ करूँगा मानहानि का मुक़दमा=मोहित कम्बोज}
♂÷देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा मुम्बई ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुम्बई अध्यक्ष व बड़े व्यापारी माने जाने वाले को कर्ज ना चुकाने को लेकर उनको विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है,बैंक इसके लिए बाकायदा अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराकर घोषणा की है की वह कम्पनी डायरेक्टर की सम्पत्ति को ज़ब्त करेगा तो उधर मोहित कंबोज ने कहा है कि उन्होंने गारंटर के रूप में 76 करोड़ बैंक में जमा कर दिए है और अखबार में मेरे विरुद्ध छपे विज्ञापन के सन्दर्भ में बैंक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूँगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मोहित भरतीय कंबोज व अजय कपूर को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया है,बैंक ने ये कार्रवाई लिए गए कर्ज़ को न चुकाने के परिप्रेक्ष्य में की है।
मोहित कंबोज बीजेपी के टिकट पर दिंडोशी विधानसभा सीट से गत विधानसभा चुनाव में शिवसेना के सुरेश प्रभु से इलेक्शन हार चुके है।
मोहित कम्बोज कुछ वर्ष पूर्व काँग्रेस को छोड़कर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली थी।ख़ुद को सीएम देवेन्द्र फड़नवीस के ख़ास बताने वाले कम्बोज आक्रामक राजनीति पसन्द करते है उन्होंने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विरुद्ध भी दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में मोर्चा खोल दिया था।
कर्ज ना चुकाने के आरोप में बैंक ऑफ बड़ौदा रिकवरी शाखा बेलार्ड स्टेट ने मोहित भरतिया व अजय कपूर और फ़र्म अव्यान ऑर्नामेन्टस के नोटिस जारी किया है,बैंक नोटिस में डॉयरेक्टर की सम्पत्ति जब्त करने की कार्यवाही की घोषणा की गयी है।
बीजेपी के मुम्बई भारतीय जनता युवा मोर्चा इकाई अध्यक्ष मोहित भारतीया कंबोज पर कार्यवाही करने के लिए सार्वजनिक सूचना प्रकाशित करा हर खासोआम के लिए जारी करवा दिया है।
बैंक के इस क़दम से भाजयुमो नेता की किरकिरी देख वक्ती तौर पर बीजेपी के बड़े नेता फिलहाल मोहित से दूरी बनाते देखे जारहे है।
गोल्ड व ज्वेलरी के बड़े कारोबारी माने जाने वाले बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने कहा है कि उन्होंने लोन नही लिए है वो दूसरे के लिए गारंटर थे और उन्होंने 76 करोड़ रुपये बैंक के जमा करवा दिए है,इसके बाद भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने सार्वजनिक रूप से अखबार में तस्वीर छपवा कर मेरी रेपुटेशन ख़राब की है,जिस पर मैं बैंक के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा करूँगा।