★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{महाराष्ट्र के सीएम द्वारा शरजील इमाम को लेकर की गई टिप्पणी पर बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पांडेय ने तीख़ी प्रतिक्रिया दी}
♂÷कल महाराष्ट्र के विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा शरजील इमाम को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से उत्तर प्रदेश के बाबत गैर जिम्मेदाराना बयान को लेकर बीजेपी ने एतराज़।जताते हुए इसे असेम्बली के रिकॉर्ड से हटाए जाने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की है।
मालूम हो कि सीएम ठाकरे ने शरजील उस्मानी को लेकर एक वक्तव्य दिया, उस वक्तव्य में उन्होंने कहा के उत्तर प्रदेश में देश द्रोही जन्म लेते हैं।
इस पर तीख़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि उद्धव जी मै आपको एक बात बता देना चाहता हूं,उत्तर प्रदेश प्रभु रामचंद्र जी की जन्मभूमी है। यह वो भूमि है जिसने मंगल पांडेय और चंद्रशेखर आजाद जी जैसे क्रान्तिकारियों को जन्म दिया है। आपके इस वक्तव्य ने उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित किया है, उत्तर प्रदेश की अस्मिता को अपमानित करने का काम किया है।
पांडेय ने आगे कहा कि सूबे की सरकार के मुखिया होने के नाते मै आपसे यह मांग करना चाहता हूं के कल के असेम्बली में हुए इस वक्तव्य को रिकॉर्ड से हटाया किया जाए।