★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हुई कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधि तो होगी उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई कहा योगी सरकार ने}
[मंगलवार को योगी कैबिनेट ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी ऑर्डिनेंस 2019 को दी मंजूरी,गवर्नर के दस्तख़त के बाद बन जायेगा क़ानून]
(यूपी के सभी 27 निजी विश्विद्यालय अब एक ही क़ानून दिशा निर्देश से होगी संचालित)

♂÷उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट ने मंगलवार को निजी विश्वविद्यालय आर्डिनेंस 2019 को मंजूरी दी है। इसके तहत यूपी की सभी 27 प्राइवेट यूनिवर्सिटी एक ही एक्ट के तहत संचालित होगी। अब राज्य में मौजूद सभी यूनिवर्सिटीज को ये सुनिश्चित करना होगी कि उनके कैंपस में कोई राष्ट्रविरोधी गतिविधि ना हो। राज्यपाल राम नाईक की मंजूरी के बाद ये कानून का रूप ले लेगा।
योगी सरकार राज्य की सभी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के लिए ये अम्ब्रेला एक्ट इसलिए लेकर आई है ताकि इनके लिए अलग-अलग प्रावधान और कार्य ना हो।

योगी सरकार ने कहा कि अन्य चीजों के बीच राष्ट्रीय एकता, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना विश्वविद्यालयों का उद्देश्य होना चाहिए। इस अधिनियम के लागू होने से प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में सरकार का दखल बढ़ेगा।
यूपी कैबिनेट के प्रस्ताव अनुसार यदि कोई प्राइवेट यूनिवर्सिटी अपने यहां देश विरोधी गतिविधि रोकने में नाकाम होती है या किसी भी प्रकार से शामिल पाई जाती है, तो यूपी सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
फर्जीवाड़े की शिकायतों पर भी विश्वविद्यालयो को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा,अब इस अध्यादेश को 18 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में रखा जाएगा।