★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बेंगलुरु में हुई संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने होसबोले का किया चुनाव 3 साल का होगा कार्यकाल, भैयाजी जोशी की लेंगे जगह}
♂÷कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में हुए चुनाव में सरकार्यवाह पद के लिए दत्तात्रेय होसबोले को चुना गया।
दत्तात्रेय होसबोले भैयाजी जोशी की जगह अब यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सम्भालेंगे।
दत्तात्रेय होसबोले कर्नाटक के शिमोगा जिले से हैं। सरकार्यवाह पद पर भैयाजी जोशी का चौथा कार्यकाल पूरा हो गया है।
दत्तात्रेय होसबाले वर्ष 2009 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सह सरकार्यवाह का पद संभाल रहे थे अब उन्हें सरकार्यवाह के लिए चुना गया है, सरकार्यवाह का कार्यकाल 3 सालों का होता है।
संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सरकार्यवाह पद के लिए श्री दत्तात्रेय होसबाले निर्वाचित हुए। वे 2009 से सह सरकार्यवाह का दायित्व निर्वहन कर रहे थे।
