★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{मुखबिर की सूचना पर चन्दवक पुलिस ने मुठभेड़ के पश्चात तीन बदमाशों को दबोचा, एक फ़रार}
[चोरी की दो बाइक समेत पिस्टल,तमंचा,कारतूस चाकू समेत 3 मोबाइल बरामद किया पुलिस ने]
♂÷इनामिया घोषित अपराधियों को पकड़ने हेतु अभियान के क्रम में चन्दवक पुलिस ने मुठभेड़ के पश्चात तीन बदमाशों को दबोचने में कामयाब रही तो एक बदमाश मौके का फायदा उठा भागने में सफ़ल रहा।
प्राप्त विवरण के अनुसार 31जुलाई को थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह को मुखबिर की सूचना पर मूर्खा इंटर कॉलेज के पास राइस मिल खंडहर पनिहार तिराहा पर दो बाइक पर चार अपराधी असलहे से लैस किसी गंभीर घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हो रहे हैं थे की सूचना पाते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम में अपराधियों को घेराबंदी कर दबोचने की तैयारी में लग गए। मौके पर पहुंचते ही दो मोटरसाइकिल पर चार बदमाश पास आते दिखाई दिए पुलिस टीम ने उनको रोकने की कोशिश की तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
ऐसे में उपनिरीक्षक प्रवीण तिवारी बदमाशों की गोली से बाल-बाल बच गए जवाबी कार्रवाई में थानाध्यक्ष चन्दवक द्वारा क्रास फायरिंग करते हुए उपस्थित पुलिस बल द्वारा साहस दिखाते हुए तीन अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसमें एक अपराधी मनोज सिंह निवासी अमिलिया थाना चन्दवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है।जिसमें इन पर पुरस्कार भी घोषित है गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रद्युमन शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी अमिलिया थाना चंदवक जौनपुर, अंकित सिंह उर्फ अश्वनी सिंह पुत्र स्वर्गीय दिवाकर सिंह निवासी दानी का पूरा थाना मेहनाजपुर आजमगढ़, अजीत यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी डंडवल थाना मेहनाजपुर आजमगढ़। इनके पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर 2 अदद जिंदा कारतूस दो अदद खोखा कारतूस 32 बोर, एक आदत तमंचा 315 बोर 2अदद जिंदा कारतूस 1अदद मिस कारतूस 315 बोर, एक दद नाजायज चाकू,दो अदद बिना नंबर की चोरी की मोटरसाइकिल (पल्सर तथा स्प्लेंडर), 3 अदद मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में ओम नारायण सिंह (थानाध्यक्ष चन्दवक), उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक महानंद पांडे,उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पांडे,हेड कांस्टेबल तेज प्रताप यादव, गोवर्धन यादव, अभिमन्यु राय ,जयप्रकाश नारायण, विनोदयादव, राजेश कुमार ,कांस्टेबल में सूरज सिंह यादव ,अजीत सिंह, कृष्णानंद राय,शाहिद,संजय यादव, त्रिलोकी,विजेंद्र ,रमेश सोनकर रहे।