★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने गोआ में शूटिंग कर रहे संजू बाबा को मारने के लिए भेज दिए थे शूटर}
[सलेम के क़रीबी अकबर खान के समझाने पर माना था डॉन,संजय के रहे है रिश्ते अंडरवर्ल्ड से]

♂÷बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 60 साल के हो गए है. हाल ही में उन्होनें अपना 60वां जन्मदिन मनाया।संजय दत्त का पूरा जीवन किस तरह का रहा ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है उनके जीवन पर बनी फिल्म संजू में हर उस चीज का खुलासा किया गया जिसके बारे में फैंस नहीं जानते थे।संजय दत्त बॉलीवुड के उन सितारों में से है जिन्होंने अंडरवर्ल्ड के साथ रिश्ते के लिए सजा भुगती है।
1993 बम ब्लास्ट मामले में संजय दत्त काफी वक्त तक जेल में रहे थे।ये वो समय था जिसने उनके करियर को पूरा तरह से बर्बाद कर दिया था।कोर्ट ने उन्हें कुछ सालों की सजा के बाद बरी कर दिया।

फिल्मी दुनिया के दौरान ही संजय दत्त का नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ गया था। एक बार तो अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम उनकी जान का दुश्मन बन गया था।इस बात का खुलासा एस. हुसैन जैदी की किताब ‘माय नेम इज अबू सलेम’ में किया गया है।साल 2001 में डी कंपनी और अबू सलेम के बीच अनबन चल रही थी।इसके बाद कभी दाऊद के खास रहे छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड कहे जाने वाला छोटा शकील उसके खून के प्यासे थे।
अबू सलेम इन सभी के डर से अमेरिका में रह रहा था सलेम के न्यू-जर्सी में एक बॉलीवुड शो अटेंड करना था जहां उसने सबसे पहले संजय दत्त को फोन किया और कहा कि वह बॉलीवुड के दूसरे दोस्तों से मुलाकात करना चाहता है,इस शो के बारे में सिर्फ संजय दत्त को ही पता था।अबू सलेम को पता चला कि इस इवेंट में छोटा शकील उसे मारने का प्लान बना रहा है।
जिसके बाद सलेम ने तुरंत इस प्रोग्राम को कैंसल करने का फैसला किया। सलेम को जानकारी हुई कि संजय दत्त ने छोटा शकील को उसके प्लान के बारे में बताया था। इस घटना के चार महीने के बाद सलेम ने चार शूटर को संजय दत्त को मारने के लिए गोवा भेजा,उस समय संजय दत्त गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। अबू सलेम ने शूटर को साफ निर्देश दिए कि या तो संजय दत्त को गोवा में मार दे या फिर मुंबई वापस लौटते वक्त एयरपोर्ट पर मार दे।
अबू सलेम संजय दत्त को माफ करने के मूड में नहीं था लेकिन सलेम के करीबी माने जाने वाले अकबर खान ने उन्हें ऐसा करने से रोका जिसके बाद कहीं जाकर संजय दत्त ने राहत की सांस ली थी।