★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{CM पलानीस्वामी ने फ़ोन कर रजनीकांत से की बात तो राज्यपाल टी सुंदरराजन,एन चन्द्रबाबू नायडू व कमल हासन ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना}
[एक फ़िल्म के दौरान रक्तचाप सम्बन्धी दिक़्क़त महसूस होने पर हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल से शुक्रवार को मुम्बई अस्पताल में कराया गया है भर्ती]
♂÷ब्लड प्रेशर संबंधी समस्याओं की वजह से अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाए गए अभिनेता रजनीकांत के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। अस्पताल की तरफ से आज यह सूचना प्रदान की गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तमिलनाडु के सीएम के. पलानीस्वामी ने रजनीकांत से फोन पर बात की और उनका हालचाल लिया। उन्होंने अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ होने की तमन्ना की।
अस्पताल की तरफ से बोला गया कि ”रजनीकांत को कल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तथा उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। उनका रक्तचाप अब भी ज्यादा बना हुआ है हालांकि कल के मुकाबले अधिक नियंत्रण में है।
इसमें कहा गया कि रक्तचाप की दवाओं में परिवर्तन किया जा रहा है तथा उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है। उन्हें पूरी तरह से आराम करने को बोला गया है एवं आंगतुकों को उनसे मिलने की अनुमति नहीं है। बुलेटिन में कहा गया कि जांच तथा रक्तचाप पर कितना नियंत्रण हो पाता है उसके आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने के संबंध में निर्णय शाम तक लिया जाएगा।
बता दें कि अभिनेता को बीते शुक्रवार को रक्तचाप में उतार-चढ़ाव आने के पश्चात हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह 13 दिसंबर से यहां एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। चार क्रू सदस्यों के कोरोना से पीड़ित पाए जाने के पश्चात उन्होंने स्वयं को अलग कर लिया था।
हालांकि जांच में स्पष्ट हो गया कि वह संक्रमित नहीं हैं। तेलंगाना के राज्यपाल तमिलीसाई सुंदरराजन, तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू एवं अभिनेता-नेता कमल हासन ने रजनीकांत के शीघ्र स्वस्थ होने की तमन्ना की।
मालूम हो कि रजनीकांत को एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने पर हैदराबाद के एक निजी अस्पताल अपोलो में भर्ती कराया गया था जहाँ से कल ही उनको मुम्बई के अस्पताल में बेहतर इलाज हेतु लाया गया है।

Rajinikanth and Others At The Inauguration of MGR Statue